Discount on Ducati Bikes on 10th Anniversary: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी को भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स की बिक्री करते हुए 10 साल पूरे हो गए. कंपनी इसका सेलिब्रेशन का कर रही है. जिसके चलते कंपनी अपनी चुनिंदा मॉडल्स पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 और स्ट्रीटफाइटर वी4 पर 4 लाख तक


कंपनी डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की बिक्री 22.15 लाख एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है, जिस पर कंपनी की तरफ से 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यही डिस्काउंट कंपनी अपनी दूसरी स्पोर्ट बाइक मल्टीस्ट्राडा वी4 पर भी ऑफर कर रही है. जिसकी बिक्री कंपनी 12.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करती है. 




डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 स्ट्रीटफाइटर वी2 मॉन्स्टर पर 2 लाख तक


इटालियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी 18.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम वाली स्ट्रीटफाइटर वी2, 16.05 लाख रुपये वाली मल्टीस्ट्राडा वी2 और 12.95 लाख रुपये वाली मॉन्स्टर स्पोर्ट्स बाइक पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.


कंपनी की तरफ से इन बाइक्स पर दिया जा रहे इस डिस्काउंट के रूप में बाइक्स के लिए एक्सेसरीज खरीदी जा सकती हैं. साथ ही ये ऑफर इन बाइक्स की उपलब्धता तक ही लिया जा सकेगा.




हाल ही में लॉन्च की है डुकाटी मॉन्स्टर एसपी


डुकाटी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी मॉन्स्टर एसपी स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक में पैसेंजर सीट काउल, मोटोजीपी की तरह कलर डिजाइन और ओहलिंस सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.


इनसे होता है मुकाबला


भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी जेड900, ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और बीएमडब्ल्यू की एफ900 आर से होता है.


यह भी पढ़ें- Safety Tips for Road Trip: अगर कर ली है वीकेंड ट्रिप की तैयारी, तो इन बातों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI