Ducati Panigale V4R: लग्जरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी सबसे पावरफुल और प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल फुल-कार्बन फाइबर सुपरलेगेरा पैनिगेल को देश में लॉन्च किया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपये रखी गई है. 2023 डुकाटी पैनिगेल V4R रेगुलर पैनिगेल V4 के 1103cc इंजन की तुलना में छोटे 998cc V4 इंजन के साथ आता है. यह सब 1000cc कैपेसिटी सेगमेंट में WSBK स्पेसिफिकेशंस के अनुसार लॉन्च की गई है. यह पहली बार है जब V4R इंजन को 2019 के बाद से भारत में बिक्री के लिए लाया गया है और यह पहली बार है कि भारत में यूरो 5/बीएस6 के फॉर्म में बाइक आई है.
बेहद पॉवरफुल इंजन
डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर नामक यह मैनिक इंजन अब छठे गियर में 16,500 आरपीएम और अन्य पांच में 16,000 आरपीएम तक पहुंच सकती है. कंपनी इसके लिए 15,500rpm पर 218hp के अधिकतम पॉवर आउटपुट मिलने का दावा करती है, जो कि अब तक मौजूद किसी भी बाइक से अधिक है. हालाँकि, यदि आप टाइटेनियम, ट्रैक-ओनली फुल-सिस्टम अक्रापोविक एग्जॉस्ट मॉडल चुनते हैं, तो इसमें 237 एचपी तक की पॉवर मिलती है. लेकिन आप इसके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इंजन ऑयल का भी उपयोग करके 240.5hp तक पॉवर हासिल कर सकते हैं.
सस्पेंशन
इसमें नई पैनिगेल V4 के समान एल्यूमीनियम फ्रंट फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसका सस्पेंशन अब मैन्युअल कंट्रोल किया जा सकता है. इसके फ्रंट में NPX25/30 और पीछे TTX36 शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है. ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक और फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स पैनिगेल वी4 एस के समान हैं. इस बाइक का वजन 193.5 किलोग्राम है जो बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो एम स्पोर्ट के समान है. वैकल्पिक रेस एग्जॉस्ट के साथ इसका वजन घटकर 188.5 किलोग्राम रह जाता है.
प्राइस
V4R में डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल पावर मोड, टीएफटी डैशबोर्ड के लिए एक नया ट्रैक ईवो डिस्प्ले और अपडेटेड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है. अब हर गियर के लिए डेडीकेटेड इंजन मैपिंग की गई है. इसे सीबीयू यूनिट के तौर लाया जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपये है. कंपनी का कहना है कि भारत में इसकी पांच यूनिट्स पहुंच चुकी हैं, और ये सभी सभी पहले ही बिक चुकी हैं.
बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर से होगा मुक़ाबला
बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर में 999 सीसी बीएस 6 इंजन मिलता है, जो 206.51 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की शुरू हुई टेस्टिंग, जानिए क्या होगी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI