नई दिल्ली: अभी हाल ही में Ducati इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र इमेज दिखाई थी, जोकि नई Panigale V2 के लॉन्च के इशारे को दर्शाती है. आपको बता दें कि Ducati ने EICMA 2019 में Panigale V2 को पेश था और अब जल्द ही यह सुपर बाइक भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार है.


कोरोना वायरस की वजह से इस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसकी वजह से भारत में कई ऑटो लॉन्च टाले जा चुके हैं. लेकिन अब कंपनियां धीरे-धीरे अपने वाहनों को लॉन्च करने के मूड में नजर आ रही हैं. लॉन्च इवेंट स्टाइल में न होकर लाइव लॉन्च होगा और इनकी बिक्री भी ऑनलाइन होगी. यह सब इसलिए ताकि सेल्स भी चलती रहे. भारत में Ducati अपनी नई बाइक Panigale V2 को BS6 इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.


कंपनी इस बाइक को भारत में 959 Panigale को रिप्लेस करने के लिए लेकर आ रही है. डिजाइन की बात करें तो यह फुल फेयरिंग स्टाइल में है. इसका डिजाइन कंपनी की ही Panigale V4 से काफी मिलता जुलता होगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और नया ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलेगा.


इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेजे के रूप में इसमें IMU असिस्टेड ट्रेक्शन कंट्रोल (डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल EVO 2),  कॉर्नरिंग ABS दिया मिलेगा. इसके अलावा बाइक में बाई-डायरेक्शनल अप/डाउन क्विक-शिफ्टर के साथ इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी. इस बाइक में तीन ड्राइव मोड - रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट मिलेंगे.


फीचर की बात करें तो नई Panigale V2 में Showa बिग पिस्टन अप फ्रंट के साथ रियर में एक फुली एडजस्टेबल Sachs मोनोशॉक मिलेगा. इसके आलावा इसमें स्टीयरिंग डैम्पर दिए जाएंगे. ब्रेकिंग के लिए इसमें M4.32 मोनोब्लॉक कैपिलर्स और Brembo मास्टर सिलेंडर के साथ फ्रंट व्हील के लिए ट्विन 320 mm डिस्क मिलेगा. इसके अलावा इसमें 4.3 इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें आपको कई जानकारियां देखने को मिलेंगी.


यह भी पढ़ें

इस साल जून में आ सकती है Hyundai की नई जनरेशन Elite i20, जानें संभावित कीमत और फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI