Ducati New Bike with Limited Models: डुकाटी ने अपनी एक और पावरफुल बाइक से पर्दा उठा दिया है. नई पैनिगेल वी2 सुपरक्वार्डो के फाइनल एडिशन को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है. डुकाटी अपने आइकॉनिक सुपरक्वार्डो ट्विन-सिलेंडर इंजन को विदा कर रही है. करीब 30 साल पहले इस इंजन को शामिल किया गया था.


डुकाटी का कहना है कि फाइनल एडिशन में लगा सुपरक्वार्डो इंजन किसी भी इटालियल कंपनी द्वारा निर्मित सबसे ज्यादा सॉफेसटिकेटेड इंजन है और कंपनी ने इस इंजन की पावरफुल बाइक की केवल 555 यूनिट्स को ही मार्केट में उतारा है. इस लिमिटेड एडिशन बाइक के कुछ मॉडल्स की भारत में आने की भी उम्मीद है.


फाइनल एडिशन में क्या है खास?


डुकाटी के नई सुपरक्वार्डो फाइनल एडिशन की अगर इसके स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना की जाए, तो इस बाइक को रेड, व्हाइट और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ फिनिश किया गया है. साथ ही इसके फ्यूल टैंक को ग्रे कलर से पेंट किया गया है.


डुकाटी की इस बाइक के फाइनल एडिशन में बिलेट एल्युमीनियम स्टीयरिंग प्लेट लगी है. इस बाइक की हर प्लेट पर एक अलग सीरियल नंबर भी डला हुआ है.


डुकाटी पैनिगेल वी2 सुपरक्वार्डो का पावरट्रेन


डुकाटी पैनिगेल वी2 सुपरक्वार्डो फाइनल एडिशन में 955 cc इंजन को डिस्प्लेसमेंट इंजन के साथ लाया गया है. इस बाइक के इंजन से 10,750 rpm पर 153 bhp की पावर मिलती है और 9,000 rpm पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है.


डुकाटी की बाइक में स्पेसिफिकेशन


डुकाटी की बाइक के सस्पेंशन सेट-अप में 43 mm Ohlins USD फ्रंट फॉर्क्स लगे हैं और Ohlins TTX36 रियर मोनोशॉर्क लगे हैं. इस पावरफुल बाइक में 17-इंच के व्हील्स लगे हुए हैं. बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में brembo monobloc M4.32 कैलिपर्स का के साथ 320 mm के डिस्क ब्रेक और सिंगल brembo कैलिपर के साथ 245 mm के सिंगल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Tata Motors New Car: पानी में दौड़ेगी, खतरों से खेलेगी, टाटा की ये नई कार, कर्व SUV का नया टीजर हुआ जारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI