Ducati ने जारी किया नई बाइक Panigale V4 BS 6 का टीजर, 7 जून को भारत में हो सकतीं है लॉन्च
ये एक हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है. Ducati इस बाइक के दो अलग अलग वेरिएंट बाजार में उतार सकती है.
सुपरबाइक्स बनाने वाली मशहूर कम्पनी Ducati इस साल अपनी बाइक्स के कई मॉडल लॉन्च करने का एलान कर चुकी है. इसी कड़ी में उसने अपनी नई मोटरसाइकिल Panigale V4 BS 6 का टीजर जारी कर दिया है. इस से पहले Ducati India ने हाल ही में अपनी बाइक BS6 Ducati Diavel 1260 का टीजर जारी किया था. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से भारत में ऑटो सेक्टर के बिजनेस पर खासा असर पड़ा है. यहीं वजह है कि पिछले साल मोटरबाइक का निर्माण करने वाली कई कम्पनियों ने अपने किसी भी नए मॉडल के लॉन्च की घोषणा नहीं की थी.
हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 7 जून को Panigale V4 BS 6 बाइक भारत में लॉन्च कर सकती है. भारत में मौजूद कंपनी की कुछ डीलरशिप्स में इस बाइक की बुकिंग्स भी शुरू की जा चुकी है. अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना पड़ेगा.
Ducati कर सकती है इस बाइक के दो वेरिएंट लॉन्च
जानकारी के अनुसार Ducati कंपनी Panigale V4 BS 6 मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट मार्केट में उतार सकती है. जिसमें कम्पनी का स्टैंडर्ड V4 और S वेरिएंट शामिल है. अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के टॉप V4 S वेरिएंट की तो इसमें ग्राहकों को Ohlins suspension, forged aluminum wheels और एक लिथियम आयन बैटरी का फीचर मिलता है. साथ ही इस V4 S वेरिएंट का वजन स्टैंडर्ड V4 वेरिएंट से 3 किलोग्राम हल्का है.
कंपनी ने Panigale V4 BS 6 मोटरसाइकिल को 2020 में अपडेट किया था. इस साल इसका जो मॉडल लॉन्च किया जा रहा है वो लगभग पिछले साल के मॉडल जैसा ही है. हालांकि इसमें सबसे बड़ा बदलाव नया V4 R स्टाइल एरोडायनामिक्स पैकेज है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर स्थिरता और एयरफ्लो सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही इस नए मॉडल में विंगलेट्स और गिल्ड फेयरिंग दिया गया है. जानकारी के अनुसार विंगलेट्स 270 किमी प्रति घंटे पर 30 किलोग्राम डाउनफोर्स देने में सक्षम है. इसके अतिरिक्त, इसके फ्रंट फ्रेम डिजाइन को और अधिक सॉलिड बनाया गया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह एक्स्ट्रीम ऐंगल्स पर फ्रंट एंड फील को बेहतर बनाता है.
Ducati Panigale V4 में 1,103 cc का V4 Desmosedici Stradale इंजन लगाया गया है. यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 211 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. ये एक हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है. साथ ही इसमें स्पीड ट्रान्समिशन के लिए छह मोड मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
कोरोना काल में भी इन कंपनियों ने जमकर बेचीं गाड़ियां, मारुति सुजुकी की बिक्री घटी
Kerala Lockdown: केरल ने 5 से 9 जून तक लगाए नए प्रतिबंध, जानिए अब क्या-क्या बदला है