Upcoming Ducati Bikes in 2024: डुकाटी ने हाल ही में भारतीय बाजार में 2024 में अपनी 8 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का ऐलान किया है. इसके अलावा इस साल कंपनी भारत में अपने दो नए शोरूम भी खोलेगी. 


डुकाटी की आने वाली बाइक्स 


डुकाटी के कुछ आगामी मॉडल, जैसे मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस, डेजर्टएक्स रैली, पैनिगेल वी4 रेसिंग रेप्लिका 2023, डायवेल फॉर बेंटले, मॉन्स्टर 30° एनिवर्सारियो, पैनिगेल वी4 एसपी2 30° एनिवर्सारियो 916 जिसे डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर 2024 में अनवील्ड किया जा चुका है. नयी स्ट्रीटफाइटर V4S 2023 को भी पिछली साल ग्लोबल लेवल पर अनवील किया गया था. 


बुकिंग चालू है 


कंपनी के मुताबिक, नई डुकाटी बाइक लॉन्च की कीमतों का संकेत, कंपनी की भारत की वेबसाइट पर जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध हो जाएंगे. साथ ही नए मॉडल की आने की डेट के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है.  वहीं बुकिंग के लिए दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में कंपनी के सभी डीलरशिप पर की जा सकती है.


कंपनी के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही खास डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 लेम्बोर्गिनी की लॉन्च के साथ शुरू होगी. इसके बाद दूसरी तिमाही में डेजर्टएक्स रैली, हाइपरमोटर्ड 698 मोनो और नई स्ट्रीटफाइटर V4 रेंज की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी. वहीं चौथी तिमाही में मल्टीस्ट्राडा V4 RS और बेंटले के लिए Diavel को लिमिटेड यूनिट्स के साथ भारत लाया जायेगा. 


खुल सकते है और डीलरशिप 


इसके अलावा डुकाटी अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर विचार कर रही है और 2024 में भारत में कम से कम दो और डीलरशिप के उद्घाटन की संभावना पर विचार कर रही है.


इनसे होता है मुकाबला 


घरेलू बाजार में डुकाटी बाइक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में कावासाकी निंजा, सुजुकी हायाबुसा, अप्रीलिया, हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू और होंडा की बाइक्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Creta 2024 vs Seltos Facelift: देखिए हुंडई क्रेटा 2024 और किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का फुल कंपेरिजन, दोनों में होगी जबरदस्त टक्कर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI