Duplicate RC Application: सभी प्रकार के वाहनों के लिए उसका RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक बेहद जरूरी दस्तावेज होता है, जिसपर वाहन के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पंजीकरण की जानकारी सहित वाहन का नंबर, मालिक की जानकारी और पता, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारियां दर्ज रहती हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि वाहन पूरी तरह वैध है और उसका असली मालिक कौन है.  आमतौर पर RC एक प्लास्टिक कार्ड जैसा होता है, जबकि पहले यह पेपर के रूप में होता था, इस कारण, आरसी पर दर्ज जानकारियां समय के साथ मिट जाती थी या कागज खराब हो जाता था. अक्सर बहुत से लोगों के साथ आरसी खोने की भी समस्या देखी जाती है. यदि आप भी डुप्लिकेट आरसी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने होगें.  


Duplicate RC के आवेदन कैसे करें?


डुप्लिकेट आरसी पाने के लिए आपको सबसे पहले, परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. फिर यहां 'ऑनलाइन सेवाएं टैब' में दिए गए, 'वाहन संबंधी सेवाएं' पर क्लिक करना होगा. अब यहां आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा, जिससे आपके राज्य की पर पेज रीडायरेक्ट हो जाएगा.  


अब यहां एक पॉप-अप खुलेगा, जहां आपको 'डुप्लिकेट आरसी जारी करना' विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको खुद को रजिस्टर्ड या लॉग इन करने की जरूरत पड़ेगी. लॉग इन करने के बाद आपको जो 'ऑनलाइन सेवाएं' के टैब में, ' वाहन संबंधी सेवाएं' का विकल्प मिल जाएगा. 


भरें जरूरी डिटेल्स


ऊपर दी गई प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आपको यहां मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या और चेसिस नंबर दर्ज करना होगा. अब आप अपने आधार नंबर और ओटीपी को दर्ज करके अपना वेरिफिकेशन कर लें. अब यहां कई ऑनलाइन सेवाओं का विकल्प दिखाई देने लगेगा, जिसमें से आपको 'डुप्लिकेट आरसी' का विकल्प चुनकर सबमिट करना है. अब आपको यहां दिया गया फार्म भर कर एक सर्विस रिक्वेस्ट जेनरेट करना होगा.


इसके बाद आपको अपना ई-साइन करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं. अब आपको ई-केवाईसी पूरा करने के बाद फीस का भुगतान करना होगा. अब आरटीओ से आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद आपको डुप्लीकेट आरसी भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- कार चुनने से पहले पढ़ें ये खबर, SUV या MPV जानें कौन है आपकी जरूरत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI