Dynamo Electric Scooters: डाइनमो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने अल्फा, स्माइली, इनफिनिटी, वीएक्स1, आरएक्स1 और आरएक्स4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इन स्कूटर्स को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में ईवी इंडिया एक्सपो 2023 में पेश किया है.


डाइनमो आरएक्स1, डाइनमो आरएक्स4 कीमत और फीचर्स


कीमत की बात करें तो, 2 kW बैटरी वाले डाइनमो आरएक्स1 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घरेलू बाजार में 82,000 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. डाइनमो आरएक्स4 में 3 kW की बैटरी का उपयोग किया गया है और इसकी कीमत 99,000 रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड का दावा कर रही है. वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ब्लूटूथ स्पीकर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है.


डायनमो अल्फा, स्माइली, इन्फिनिटी, वीएक्स1 कीमत और फीचर्स


ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (अल्फा, स्माइली, इनफिनिटी और वीएक्स1) लो स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. जिनकी राइडिंग रेंज 200 किमी तक की है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 2 kW और 3 kW स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी की ऑथराइज डीलरशिप पर जाकर 55,000 रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इन्हें 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


घरेलू बाजार में डाइनमो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबले करने वालों में ओला इलेक्ट्रिक, सिम्पल वन, एथर एनर्जी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Waiting Period Drop: महिंद्रा की इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड में आयी कमी, खरीदने का इरादा हो तो मौका अच्छा है


Bharat NCAP: 1 अक्टूबर से भारत खुद करेगा कार क्रैश टेस्ट, पुणे में NCAP कमांड कंट्रोल का हुआ शुरू


Tweets on Mahindra Bolero: आनंद महिंद्रा और एलन मस्क के बीच एक्स (ट्विटर) पर फंस गई बेचारी बोलेरो, जानें क्यों हुआ ये ऑटो वार!


Petrol vs Diesel vs CNG Cars: आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए, पेट्रोल/डीजल या सीएनजी? चुटकियों में करें फैसला!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI