वाहन चालते वक्त हमेशा ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए. जो लोग ठीक तरह से वाहन नहीं चलाते हैं उनका चालान काट दिया जाता है. आजकल ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नहीं, कैमरे में भी व्यक्ति के नियम को तोड़ने के मामले कैद होते हैं और इससे उनका ई-चालान बनाया जा रहा है. जिसकी वजह से कई बार लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि उनका ई-चालान कट गया है.


हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि ई-चालान को आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए कैसे भर सकते हैं. जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.


ई-चालान कटा है या नहीं ऐसे पता करें:



  • सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

  • जो विंडो ओपन होगी उसमें कई विकल्प आपको दिखेंगे.

  • आपको Check Online Services के अंदर Check Challan Status पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें आपको तीन विकल्प दिए जाएंगे जो कि चालान डिटेल हासिल करने के लिए होंगे. आप चालान नंबर, गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए चालान की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

  • इन तीनों में से कोई भी डिटेल्स डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर Get Detail के विकल्प पर क्लिक करें.

  • अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको पता चला जाएगा कि आपका चालान कटा है या नहीं.

  • अगर चालान कटा है तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर पेमेंट करें.


ऐसे भरें ई-चालान:



  • आपको चालान के आगे एक विकल्प दिखाई देगा जो Pay Now का होगा. इस पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे एंटर करें.

  • आप जिस जिस राज्य में रहते हैं उसकी ई-चालान पेमेंट वेबसाइट पर ओपन हो जाएगी.

  • इसके बाद Next पर क्लिक करें. अब एक पेज ओपन होगा जो पेमेंट कंफर्मेशन मांगेगा. इस पर दिए गए Proceed पर क्लिक करें.

  • जिस भी मोड में पेमेंट करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें.

  • आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

  • पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


कोई नहीं जान पाएगा आपने WhatsApp Message पढ़ा या नहीं, करनी होगी ये सेटिंग


आपके Smartphone पर है हैकर्स की नजर, इन चार टिप्स से अपना डाटा करें सुरक्षित


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI