(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Traffic Challan: चालान कट गया है लेकिन भरना नहीं आता? चिंता मत कीजिए, सिर्फ 5 मिनट का है काम
जानबूझकर अपनी मर्जी से कोई चालान कटवाना नहीं चाहेगा लेकिन कई बार अनजाने में ही सही लेकिन हम वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं.
जानबूझकर अपनी मर्जी से कोई चालान कटवाना नहीं चाहेगा लेकिन कई बार अनजाने में ही सही लेकिन हम वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं. ऐसे में अगर ट्रैफिक पुलिस पकड़ ले तो चालान कटना तय होता है. अगर आपका भी चालान कट चुका है और अब आप उस चालान को भरना चाहते हैं लेकिन चालान भरने के तरीके के बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो चिंता मत कीजिए. आज हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देंगे. सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि आखिर आप अपने कटे हुए चालान का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं. उसके बाद फिर हम आपको बताएंगे कि उस चालान का भुगतान आपको कैसे करना है. इतना ही नहीं, अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काट दिया है तो उससे कैसे छुटकारा पाना है, इसकी भी जानकारी देंगे.
चालान स्टेटस कैसे चेक करें?
- https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- यहां चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें.
- यहां चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के ऑप्शन मिलेंगे.
- अपने सभी चालानों का स्टेसस जानने के लिए वाहन नंबर का ऑप्शन चुनें.
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
- ‘Get Detail’ पर क्लिक करें.
- अब चालान का स्टेटस सामने आ जाएगा.
ट्रैफिक चालान ऑनलाइन कैसे भरें?
- ऊपर वाले पूरे प्रोसेस को फॉलो करें.
- इसके बाद आप देखेंगे कि चालान स्टेटस के साथ में ही भुगतान का विकल्प मिलेगा.
- जिस चालान का भुगतान करना है, उसके भुगतान वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- भुगतान से जुड़ी जानकारी भरें.
- भुगतान को कंफर्म करें.
- अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया.
गलत चालान कटा है तो क्या करें?
अगर ट्रैफिक पुलिस ने आपका गलत चालान काटा है तो इसके लिए आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क कर सकते हैं. यहां आप संबंधित अधिकारी से बात करने अपना पक्ष रख सकते हैं और वह आपके तर्क से संतुष्ट होते हैं, तो आपको चालान रद्द कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप अगर वहां से काम नहीं बनता है तो आपके पास कोर्ट में चालान को चैलेंज करने का भी विकल्प होता है.