Royal Enfield EV: 2025 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी 'रॉयल एनफील्ड', कंपनी ने दी जानकारी
“कंपनी के पास मिड-वेट सेगमेंट में 93% मार्केट शेयर और 125cc और उससे ऊपर के बाइक सेगमेंट में 30% मार्केट शेयर है.
Royal Enfield: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड, 2025 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेगी. आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स लिमिटेड (ईएमएल) का हिस्सा है. ईएमएल के एमडी व सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कन्फर्म किया है कि 2025 में अपनी पहिले इलेक्ट्रिक बाइक को अनवील करेंगे. उन्होंने आगे कहा, “अभी भी हम इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग से 24 महीने दूर हैं, लेकिन जल्दबाजी में नहीं हैं.''
“उन्होंने कहा भारतीय बाज़ार में सभी खिलाड़ियों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है, उनमें से कोई भी नहीं बिक रही है...लेकिन हम अभी भी हताश नहीं हैं...ईवी सेगमेंट में एक दमदार प्रोडक्ट लाने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
सिद्धार्थ लाल के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बाइक के विभिन्न प्रोटोटाइप की टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही, कंपनी आईसीई इंजन (पेट्रोल) बाइक में निवेश करना जारी रखेगी. फंड जुटाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमारे पास इतना पैसा है कि हम इस व्यवसाय के लिए अलग से पैसा जुटाने की उम्मीद नहीं करते हैं."
सिद्धार्थ लाल ने, ईवी बिजनेस को बढ़ाने के लिए डुकाटी के अनुभवी मारियो अलविसी को मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है, और इस बात की पुष्टि कि है कि ई-बाइक प्लान ट्रैक पर है. रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा कि रॉयल एनफील्ड ने ईएमएल के साथ जुड़ी है, प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत ₹2,000 करोड़ का निवेश होगा.
रॉयल एनफील्ड को एक “लांग टर्म एग्रेसिव फर्म” करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक सिंगल फर्म और एक प्रोडक्ट फर्म से बढ़कर तीन मैन्यफैक्चरिंग यूनिट्स और 61 देशों को सेवा देने वाली कंपनी बन गई है. पिछले साल बिक्री 50,000 यूनिट से बढ़कर 9 लाख यूनिट हो गई.
“कंपनी के पास मिड-वेट सेगमेंट (250cc से 750cc) में 93% मार्केट शेयर और 125cc और उससे ऊपर के बाइक सेगमेंट में 30% मार्केट शेयर है. हम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और हमारे पास लॉन्च के लिए कई प्रोडक्ट हैं.''