E-Sprinto Roamy-Rapo: मार्केट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई एंट्री, कीमत पता चलते ही कर देंगे बुक!
ईवी टू-व्हीलर ब्रांड ई-स्प्रिंटो अगले साल बी2बी स्कूटर लॉन्च करने पर काम करेगा, ताकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इसकी स्थिति और मजबूत हो सके.
E-Sprinto Roamy-Rapo Launched: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ई-स्प्रिंटो ने बाजार में अपने रोमी और रैपो ई-स्कूटर को लॉन्च कर दिया. जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 55,000 रुपए और 63,000 रुपए एक्स-शोरूम है. इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या अपने आस-पास ई-स्प्रिंटो डीलरशिप पर भी जा सकते हैं.
ई-स्प्रिंटो रोमी
कंपनी के मुताबिक, कि ई-स्प्रिंटो रोमी में पोर्टेबल ऑटो कट-ऑफ चार्जर के साथ 48V/60V लिथियम/लीड बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
इसमें दिए गए पावर पैक की बात करें तो, इसे 250 W BLDC हब मोटर से लैस किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. अगर सस्पेंशन की बात करें तो, फ्रंट में ई-स्प्रिंटो रोमी टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे थ्री-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है. वहीं इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक है और इसकी लोडिंग कैपेसिटी 150 किग्रा है.
ई-स्प्रिंटो रैपो
इसमें मौजूद पावर पैक की बात करें तो, इसमें एक 60V ई लिथियम/लीड बैटरी दी गयी है. जो पोर्टेबल ऑटो कट-ऑफ चार्जर से लैस है. कंपनी के दावे के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 100 किमी, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 W BLDC हब मोटर दी गयी है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. इसमें अगला सस्पेंशन टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक और पिछला थ्री-स्टेप एडजस्टेबल है. इसके साथ साथ इसमें 12 इंच का फ्रंट डिस्क ब्रेक जबकि 10 इंच का पिछला ड्रम ब्रेक मिलता है. इसकी लोडिंग क्षमता 150 किग्रा है.
ई-स्प्रिंटो रोमी, रैपो फीचर्स
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, इंजन किल स्विच/चाइल्ड लॉक/पार्किंग मोड और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ साथ, डिजिटल कलर डिस्प्ले भी मौजूद है. इसे पांच कलर (लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद) में ख़रीदा जा सकता है.
ईवी टू-व्हीलर ब्रांड ई-स्प्रिंटो अगले साल बी2बी स्कूटर लॉन्च करने पर काम करेगा, ताकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इसकी स्थिति और मजबूत हो सके.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
यह भी पढ़ें- Best Mileage Tips: कार चलाइये लेकिन स्मार्ट तरीके से, 'माइलेज अच्छा मिलेगा, जेब में दो पैसा बचेगा'