गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए ये हैं सबसे असरदार और जरूरी उपाए
अगर आप भी कार या बाइक चलाते हैं तो हम यहां आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं.
![गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए ये हैं सबसे असरदार और जरूरी उपाए Easy tips to improve vehicle mileage, know about it गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए ये हैं सबसे असरदार और जरूरी उपाए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/11205542/mileage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं जिसकी वजह से गाड़ी चलाने के बजट पर असर पड़ता है. ऊपर से शहरों में ट्रैफिक की समस्या कम होने का नाम ही नहीं लेती. इस वजह से भी गाड़ी के माइलेज पर असर पड़ता है. लेकिन अगर जरूरी बातों पर ध्यान दिया जाए तो आप अपनी गाड़ी से बेहतर माइलेज पा सकते हैं.
स्पीड कम ज्यादा न करें
गाड़ी चलाते समय स्पीड कम या ज्यादा न करें. ड्राइविंग के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी.
बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें
गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से क्लच प्लेट्स को काफी नुकसान होता है. साथ ही गाड़ी की माइलेज पर भी कम होती है. इतना ही नहीं क्लच प्लेट्स ख़राब होने से इसका असर गाड़ी की परफॉरमेंस के साथ आपकी जेब पर भी पड़ता है.
फालतू सामान न रखें
अक्सर अपनी गाड़ी में फालतू सामान कैरी करते हैं, ऐसा करने से वाहन का वजन बढ़ जाता है, और साथ ही इंजन पर भी इसका असर है जिसकी वजह से इंजन ज्यादा फ्यूल की खपत करता है और माइलेज कम मिलती है.
एयर प्रेशर सही रखें
यह सबसे जरूरी बात है, गाड़ी के टायर्स में हमेशा एयर प्रेशर सही रखें और रेगुलर टायर प्रेशर चेक कराते रहें, ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी
लोअर गियर में ऐसा न करें
गाड़ी चलाते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें.
समय पर सर्विस
गाड़ी की सर्विस अगर समय पर न की जाये तो इसका नुकसान इंजन पर पड़ता है जिसकी वजह से माइलेज कम होने लगती है. इतना ही नहीं सर्विस के दौरान ओरिजिनल पार्ट्स और लुब्रिकेंट का ही इस्तेमाल करें. सस्ते के चक्कर में लोकल जगह से सर्विस कराना आपको महंगा पड़ सकता है. तो ये वो टिप्स है जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी की माइलेज में इजाफा कर सकते है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)