Electric Vs Hybrid Cars: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. वहीं हाइब्रिड कार्स भी इस रेस में शामिल हैं. अब कई लोगों का सवाल होता है कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों में फर्क क्या है या किसे खरीदना ज्यादा बेस्ट होता है. दोनों ही गाड़ियां पर्यावरण के अनुकूल होती हैं. ऐसे में दोनों ही गाड़ियां अपने स्थान पर बेस्ट हैं. लोग अपने जरुरतों के अनुसार दोनों में से कोई भी कार खरीद सकते हैं.


क्या होता है अंतर


इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिजली से चलती हैं. इन गाड़ियों में गैसोलीन इंजन नहीं दिया होता है. दूसरी तरफ हाइब्रिड गाड़ियां गैसोलीन और बिजली दोनों से चलने में सक्षम होती हैं. हाइब्रिड कार में एक् इलेक्ट्रिक मोटर के साथ गैसोलीन इंजन मौजूद होता है. इलेक्ट्रिक मोटर कम स्पीड के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं गैसोलीन का यूज लंबे सफर या तेज गति से चलने के लिए होता है.


चार्जिंग में अंतर


आपको बता दें कि हाइब्रिड गाड़ियां अपने आप चार्ज हो जाती हैं. ये गाड़ियां रिजनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए अपनी बैटरी को चार्ज कर लेती हैं. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए आउटलेट में प्लग करना पड़ता है. इन गाड़ियों को आप घर पर या फिर किसी पब्लिक चार्जिंग स्पॉट पर चार्ज कर सकते हैं.


रेंज में भी है फर्क


हाइब्रिड गाड़ियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा रेंज प्रदान करती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हाइब्रिड गाड़ियों में गैसोलीन इंजन फिट होता है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज कम होती है. हालांकि कंपनियों ने इनकी रेंज को काफी हद तक बढ़ाया है लेकिन यह अभी भी हाइब्रिड की तुलना में कम है.


इसके अलावा हाइब्रिड गाड़ियां इलेक्ट्रिक कार्स के मुकाबले सस्ती होती हैं. हालांकि कुछ समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सस्ती हो सकती हैं. इतना ही नहीं हाइब्रिड गाड़ियां पैट्रोल और डीजल पर ही चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले कम प्रदूषण फैलाती हैं. वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां पूरी से पर्यावरण के अनुकूल होती हैं.


ऐसे में दोनों ही गाड़ियां अपने स्थान पर फिट बैठती हैं. यह ग्राहक की जरुरतों पर निर्भर करता है कि वह कौन सी गाड़ी खरीदना चाहता है.


यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी की इस कार पर 1 लाख का डिस्काउंट, देती है 28 किमी का माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI