हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Atumobile ने एक बेहद किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. Atum 1.0 नाम की इस बाइक की बेस प्राइस 50,000 रुपये तय की गई है. Atum 1.0 इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) अप्रूव्ड लो-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है. ये बाइक इतनी किफायती है कि महज सात से आठ रुपये में 100 किलोमीटर तक चल सकती है.


नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत
Atum 1.0 को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे भारतीय ग्राहकों के लिए खास डिजाइन किया गया है. Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में पोर्टेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो कि चार घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है. दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज के बाद ये बाइक 100 किलोमीटर की रेंज देती है.


2 साल की बैटरी वॉरंटी
Atumobile की इस बाइक में दो साल की बैटरी वॉरंटी के साथ दी गई है. इसमें कई कलर ऑप्शन दिए गए हैं. Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक में छह किलोग्राम का लाइटवेट पोर्टेबल बैटरी पैक भी दिया गया है. इसे कहीं भी नॉर्मल थ्री-पिन सॉकेट का इस्तेमाल करते हुए चार्ज किया जा सकता है.


7 रुपये में चलेगी 100 KM
कंपनी की मानें तो ये बाइक सिंगल चार्ज के बाद एक यूनिट बिजली लेती है. मतलब बाइक 7-10 रुपये में 100 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी के अनुसार ट्रेडिशनल ICE बाइक में 100 किलोमीटर का खर्च करीब 80-100 रुपये प्रति दिन है. इलेक्ट्रिक बाइक में 20X4 फैट-बाइक टायर लगें है. बाइक लो सीट हाइट, LED हेडलाइट, इंडीकेटर्स, टेललाइट और फुली डिजिटल डिस्प्ले से लैस है.


Royal Enfield भी ला रही इलेक्ट्रिक बाइक
रॉयल इनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ विनोद के. दसारी ने बताया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दस्तक देने जा रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है. कंपनी की तरफ से इसके डिजाइन या कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर सरकार का मेगा प्लान, 69000 पेट्रोल पंप पर चार्जिंग कियोस्क लगाने पर कर रही विचार

ट्रायम्फ अगले हफ्ते भारत में लॉन्च करेगा अपनी सबसे महंगी बाइक नई रॉकेट 3 GT, ये होगा खास

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI