Electric Bike: होप ओक्सो इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी हुई शुरू, मिलती है 150 Km की रेंज, ओबेन रोर से है टक्कर
होप ओक्सो देश में ओबेन रोर से मुकाबला करती है. इसमें 10kW का फ्रेम-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. इसमें 4.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है.
Hop Oxo Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सेगमेंट की स्टार्टअप कंपनी होप इलेक्ट्रिक ने कुछ महीनों पहले अपने एक प्रोडक्ट Oxo इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था. इस बाइक की ऑक्सो और ऑक्सो एक्स जैसे दो वेरिएंट उपलब्ध हैं. अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है. जिसके पहले चरण में इसके 2500 यूनिट्स को जयपुर में डिलीवर किया गया है. इस बाइक को 10,000 से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं. बुकिंग के लिए ग्राहकों को मात्र 999 रुपये का टोकन अमाउंट देना होता है. कंपनी जल्द ही गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी इस बाइक की डिलीवरी शुरू करने वाली है. कंपनी इस बाइक के मात्र 100 रुपये में 400 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है.
कितनी मिलती है रेंज?
इस इलेक्ट्रिक बाइक में वैरिएंट के अनुसार अलग रेंज देखने को मिलती है. इस बाइक में एक 3.75 kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसका Oxo X वेरिएंट एक सिंगल चार्ज पर 150 किमी. तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी अधिकतम रफ़्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
ये मिलते हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग, 4जी कनेक्टिविटी, स्पीड कंट्रोल, 5 इंच की डिजिटल डिस्प्ले के साथ इको, पावर और स्पोर्ट जैसे तीन राइड मोड्स मिलते हैं. यह बाइक कुल 5 रंगों के विकल्प में उपलब्ध है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये है.
ओबेन रोर से होता है मुकाबला
होप ओक्सो देश में ओबेन रोर से मुकाबला करती है. इसमें 10kW का फ्रेम-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है. इसमें 4.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह बाइक 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.