Fire Accident Safety Tips: बाइक में आग लगना एक बड़ी घटना के तौर पर सामने आ सकता है. बाइक में आग लग जाने के कई कारण हो सकते हैं. वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन आग लगने की घटनाओं के गर्मी के साथ ही कई तकनीकी कारण भी हैं.


बाइक में आग लगने के कारण


भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है और इस डिमांड के साथ ही इन ई-बाइक्स की सेफ्टी को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है. चलिए जानते हैं कि इन बाइक्स में आग लगने की क्या-क्या वजह हो सकती हैं.


लिथियम आयन बैटरी का तेज गर्म होना


मार्केट में बिक रही ज्यादातर बाइक्स में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ज्वलनशील इलेक्ट्रोलाइट फ्लूड भरा रहता है. अगर ये बैटरी बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है, तो ज्यादा गर्म होने से बैटरी फट भी सकती है और जिससे वाहन में आग लग सकती है.


खराब पार्ट्स का न करें इस्तेमाल


अगर आप बाइक के खराब पार्ट्स को भी बार-बार ठीक कराकर इस्तेमाल में लाते हैं, तो ये पार्ट्स आपकी बाइक में लगी लिथियम आयन बैटरी पर बुरा असर डाल सकते हैं, जिससे बैटरी खराब हो सकती है और शॉर्ट सर्किट की स्थिति पैदा हो सकती है.


बाइक में आग लगने से कैसे बचाएं?


ई-बाइक्स को आग लगने से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातों को फॉलो करना चाहिए. अगर आप इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करेंगे, तो इससे आपके वाहन में आग लगने का खतरा कम हो सकता है.


सही जगह से खरीदें वाहन


अगर आप ई-बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको उस डीलर से बाइक लेनी चाहिए, जिस पर आपका विश्वास हो. साथ ही वो डीलर आपको क्वालिटी कंपोनेंट्स के साथ में बाइक दें, जिसमें आग पकड़ने का खतरा भी कम हो. साथ ही बाइक पर ईज-बाइक की बैटरी पर मिलने वाली वारंटी के बारे में भी डीलर से पूरी जानकारी लेना जरूरी है.


ओरिजिनल पार्ट्स का करें इस्तेमाल


अपनी बाइक में हमेशा उन्हीं कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करें, जो बाइक निर्माता कंपनी की तरफ से दिए गए हैं. अपनी बाइक के लिए दूसरे किसी सोर्स से लिए गए चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. डुप्लिकेट पार्ट्स का इस्तेमाल आपकी बाइक और साथ ही आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है.


चार्जिंग प्वाइंट्स चुनने में न करें गलती


अपनी ई-बाइक्स को हमेशा अप्रूव्ड चार्जिंग प्वाइंट्स से ही चार्ज करें. बाइक को चार्ज करने से पहले ये जान लें कि जिस चार्जिंग स्टेशन से आप ईवी चार्ज कर रहे हैं, उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं. इसके बाद ही बाइक को चार्ज करें.


ये भी पढ़ें


Bikes Under 2.5 Lakh: 2.5 लाख रुपये की रेंज में आ रहीं ये बाइक, देती हैं दमदार पावर, TVS-KTM के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI