इस तारीख से कार खरीदना हो जाएगा महंगा, साल के आखिरी महीने इन EVs पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
Electric Cars Discount: यह साल खत्म होने जा रहा है तो वहीं अगले साल की शुरुआत से कई कंपनियों ने कारों की कीमतें बढ़ाने की बात कही है. इसी बीच कुछ इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है.
Electric Cars Discount on December 2024: बीते कुछ समय से इंडियन ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. अगर आप भी नई ईवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल, टाटा मोटर्स अपने कई ईवी मॉडल्स पर दिसंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट दे रही हैं, जिसके चलते आप 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
टाटा टियगो ईवी और टिगोर ईवी पर 1.15 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा कुछ वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इसके अलावा MY23 के लिए टियागो और टिगोर ईवी पर इन्वेंट्री के आधार पर 1 लाख रुपये तक के एडिशनल एक्सचेंज बोनस के साथ 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
टाटा पंच EV और नेक्सन EV पर मिल रहा इतना डिस्काउंट
इसके साथ ही टाटा पंच ईवी बेस वेरिएंट पर 25 हजार रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 70 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. MY2024 टाटा नेक्सन ईवी पर कोई छूट नहीं है. जबकि MY2023 प्री-फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन EV प्राइम और मैक्स वेरिएंट पर 3 लाख रुपये की छूट मिल रही है. अब यह बात तो थी टाटा मोटर्स के डिस्काउंट की... इसके अलावा महिंद्रा और एमजी मोटर्स ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार पर डिस्काउंट देने की बात कही है.
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 पर साल के आखिरी महीने कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. कार के दोनों बैटरी पैक ऑप्शन 3.10 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा MG Comet EV पर 75 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं. एमजी की इलेक्ट्रिक कार ZS EV पर 1.5 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Hyundai Creta खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? जानिए EMI से लेकर लोन का पूरा हिसाब