Electric Car Tips: इलेक्ट्रिक कार चलाते वक्त रहें सावधान, रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई भूल
Electric Car Driving Tips and Tricks: इलेक्ट्रिक कार चलाते वक्त गाड़ी की बैटरी का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
Electric Car Driving Tips: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. भारतीय बाजार में कार से लेकर बाइक और स्कूटर के भी इलेक्ट्रिक मॉडल आ गए हैं. वहीं इन व्हीकल्स को चलाते वक्त सावधानी की जरूरत होती है. किसी भी कार को चलाने के लिए पहले बेहतर तरीके से ड्राइविंग आना जरूरी है. साथ ही इलेक्ट्रिक कार चलाते वक्त कई और बातों का ध्यान भी रखना चाहिए.
बैटरी एफिशियंसी और चार्जिंग
किसी भी इलेक्ट्रिक कार का सबसे जरूरी कंपोनेंट होता है, उस कार की बैटरी. इलेक्ट्रिक कार के बेहतर तरीके से चलने के लिए उसका बैटरी का ठीक होना जरूरी है. अगर आप कार की बैटरी को ठीक नहीं रखेंगे, तो कार से बेहतर परफॉर्मेंस नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको अपनी कार की बैटरी को हमेशा फुल चार्ज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ओवर चार्जिंग करने से कार की बैटरी के खराब होने का खतरा बना रहता है.
इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार को 10 से 20 फीसदी की चार्जिंग रह जाने पर ही दोबारा चार्ज करने लगाना चाहिए. वहीं 80 फीसदी की चार्जिंग हो जाने पर चार्जर निकाल देना चाहिए.
होम चार्जिंग है बेहतर
अगर आप अपनी कार को घर पर ही चार्ज कर सकते हैं, तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज होने में काफी समय लगता है. आप कार को रात में चार्जिंग पर लगाकर बिना किसी टेंशन के सो सकते हैं और जब सुबह उठेंगे, तो आपको आपकी कार चार्ज मिलेगी. अगर आपके पास होम चार्जर है, तो घर पर ईवी की चार्जिंग करने से आपके काफी पैसे भी बच सकते हैं.
वातावरण से भी पड़ता है असर
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर मौसम और वातावरण का भी काफी प्रभाव पड़ता है. इससे गाड़ी की रेंज पर असर देखने को मिलता है. हालांकि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम लगा होता है, जो कि उन्हें ज्यादा गर्म होने से बचाता है. लेकिन, इसके बावजूद इलेक्ट्रिक कार को पार्क करते समय ध्यान रहे कि उसे किसी शेड के नीचे ही खड़ा किया जाए, जिससे गाड़ी की बैटरी ओवरहीट न हो.
पहले से तय करें प्लान
किसी भी ट्रिप को प्लान करने से पहले अपने रास्ते के बारे में पूरी तरह से जान लेना चाहिए, जिससे आपको पहले से ये पता हो कि रास्ते में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन रास्ते में कहां पड़ेगा, जिससे आपको ड्राइव करते वक्त कार की बैटरी के खत्म होने को लेकर कोई चिंता न रहे और अपनी ट्रिप को एंजॉय करते हुए आसानी से कार चला सकें.
ये भी पढ़ें
MG New Car: सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और शानदार लुक के साथ आएगी नई MG Astor Facelift