Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी
Electric Flying Car: कार के चारो कोनों पर लगे 8 प्रॉपेलर्स की मदद से ये कार वर्टीकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) करते हुए हवा में 130 kmph की मैक्सिमम स्पीड के साथ उड़ान भरने में सक्षम है.
![Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी Electric car launched in dubai know the flying cars power sitting capacity Flying Car X2: बहुत कर ली सड़क पर कार की सवारी, अब कीजिए फ्लाइंग कार में बैठने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/7f4aa4a7523058834574db74b3f33d9b1665560217757551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flying Car: अब तक आपने सड़क पर चलने वाली एक से बढ़कर एक शानदार कारों को देखा भी होगा, इनमें बैठे भी होंगे या हो सकता है आप किसी कार के मालिक भी हों. लेकिन हाल ही में दुबई में कार के एक और विकल्प, फ्लाइंग कार X2 को सबके सामने पेश किया गया. आइये आपको बताते हैं ये कार कैसे चलती है और इसकी खासियत क्या है.
एक्स-2 फ्लाइंग कार
इस फ्लाइंग कार को चीन की इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Inc ने बनाया है. कार को पहली बार सबके सामने दुबई में पेश किया गया. इसके अलावा कंपनी में भविष्य में इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है.
X2 इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार में 2 लोग सवारी कर सकते हैं. इस कार के चारो कोनों पर लगे 8 प्रॉपेलर्स की मदद से ये कार वर्टीकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) करते हुए हवा में उड़ने लगती है. ये कार 130 kmph की मैक्सिमम स्पीड के साथ उड़न भरने में सक्षम है. माजूदा पावर कैपेसिटी के साथ ये कार 90 मिनट्स तक हवा में उड़ सकती है.
काम की हो सकती है ये कार
- आजकल शहरों में होने वाले ट्रैफिक से निजात दिला सकती है ये कार
- पॉइंट टू पॉइंट टेक ऑफ और लैंडिंग, इमरजेंसी के वक्त काफी कारगर साबित होगी.
- एअर एम्बुलेंस जैसे काम के लिए भी बेहतर ऑप्शन है फ्लाइंग कार.
- छोटी-छोटी दूरी के लिए काफी काम आ-सकती है.
इन चीजों पर अब भी काम करने की जरूरत
- बैटरी पावर काफी कम है, जिससे केवल 90 मिनट्स का सफर ही तय किया जा सकता है.
- हवा में उड़ने के लिए एअर-ट्रैफिक और इससे जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- फ़िलहाल इस तरह के वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है, जिसमें अभी काफी समय लग सकता है.
- कीमत काफी ज्यादा हो सकती है जिससे काफी कम लोग ही इसको खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Land Rover Defender: ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने हैं 'मुंबई के कलाकार'
EV Charging Station: दिल्ली में ईवी कार लेने वालों को चार्जिंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, लग चुके हैं इतने ईवी चार्जिंग स्टेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)