Mahindra Electric Car: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में अपने कई इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल को लॉन्च किया है. अब इसी क्रम में भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द अपनी एक नई 2 डोर क्वाड्रिसाइकिल इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस कार का नाम महिंद्रा एटम होने वाला है. कंपनी ने इस कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. लॉन्च होने के पहले ही इसकी काफी सारी जानकारियां मीडिया में लीक हो गई हैं. यह देश की पहली क्वाड्रिसाइकिल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. 


कैसा है लुक?


महिंद्रा एटम में दो खिड़कियों के साथ सिंगल वाइपर, एक अनूठी ग्रिल डिजाइन, ब्लैक-आउट पिलर्स, LED हेडलैम्प, सपाट विंडस्क्रीन इसे एक शानदार लुक देते हैं. यह कार दिखने में काफी बॉक्सी लगती है. यह कार मोनोकॉक चेसिस पर आधारित है. इसके पिछले पहिये कुछ ज्यादा ही पीछे हैं, जो इसके सबसे अलग और फ्यूचरिस्टिक दिखाते हैं.  


चार वेरिएंट में होगी उपलब्ध


इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा एटम K1, K2, K3 और K4 जैसे कुल चार वेरिएंट में बाजार में आएगी. जिसमें K1 में 7.4 kWh, K2 में 144 Ah का लिथियम-आयन बैटरी पैक तथा 
K3 में 11.1 kWh और K4 में 216 Ah का बैटरी पैक मिलेगा. इसके छोटे और बड़े बैटरी का भार क्रमशः 98 किलोग्राम और 145 किलोग्राम होगा.


क्या मिलेंगे फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल के इंटीरियर में  4G कनेक्टिविटी से लैस इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा, जिसमें ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी. इसमें बैटरी की क्षमता के हिसाब से AC और नॉन-AC के विकल्प मिलेगा.  अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका K1 और K2 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक सकता है. जबकि इसका K3 और K4 वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं. 


कितनी होगी इसकी कीमत?


महिंद्रा अपनी एटम इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये रख सकती है, फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल भारतीय बाजार में इस कार को टक्कर देने के लिए कोई भी मॉडल मौजूद नहीं है.


यह भी पढ़ें :- रॉल्स रॉयस लाने जा रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगी खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI