Mahindra XUV 400: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है. यह कार बेस, EP और EL जैसे तीन वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध होगी. XUV300 पर आधारित और 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' लाइन-अप के तहत बनी यह महिंद्रा की बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV है. यह कार एक सिंगल चार्ज पर 456 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.


कैसा है डिजाइन?


नई महिंद्रा XUV 400 को एक क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो के साथ लाया जाएगा. इस कार में कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स, वाइड एयर डैम्स, मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक, ORVMs, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर , LED हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड DRLs, किनारों पर रूफ रेल्स, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा.


कितनी मिलेगी रेंज?


महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. पॉवर के लिए इस कार में 39.5kW का बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी मदद से एक बार चार्ज करने पर यह कार 456 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. इस कार को मात्र 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक DC फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है. 


इन फीचर्स से होगी लैस 


महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक बड़ा 5-सीटर केबिन देखने को मिलेगा. साथ ही इसके केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, कॉपर रंग के ट्रिम्स के साथ एक ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, छह एयरबैग, ABS और EBD के साथ एक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.  


कितनी होगी कीमत?


फिलहाल इस एसयूवी की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है. इसका खुलासा जनवरी 2023 में इसके लॉन्चिंग के समय किया जाएगा. लेकिन इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है.  


इस कार से होगा मुकाबला


कीमत और रेंज के लिहाज से देखें तो Mahindra XUV 400 का भारतीय बाजार में टाटा की Nexon EV Max से मुकाबला होगा. Nexon EV Max में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसे 143 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इस कार में 437 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इस कार को केवल 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी को किया रिकॉल, ये है बड़ी वजह 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI