EV Sale: ईवी बिक्री के मामले में, चीन की BYD ने एलन मस्क की Tesla को पछाड़ा!
न केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी ईवी की मांग बढ़ रही है, जिसे ग्रीन एनर्जी के तौर पर बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इसके साथ साथ इस सेगमेंट में मुकाबला भी बढ़ रहा है.

BYD vs Tesla EV Sale: अमेरिकी टॉप ईवी निर्माता टेस्ला ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का खिताब फिलहाल खो दिया. अब इसपर चीन की बीवाईडी का कब्जा हो गया है. क्योंकि ईवी की बिक्री के मामले में अब इसने बढ़त बना ली है.
टेस्ला द्वारा जारी किये गए बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, इसने 2023 की चौथी तिमाही में 4,84,507 यूनिट्स की बिक्री की. जो पिछली छमाही में हुई बिक्री के मुकाबले 11 फ़ीसदी ज्यादा है. लेकिन इसी समय के लिए चीन की बीवाईडी के लिए ये आंकड़ा 5,26,409 यूनिट्स का है. जिसके चलते टेस्ला दूसरे नंबर पर खिसक गयी.
उत्पादन भी रहा कम
न केवल बिक्री के मामले में, टेस्ला ईवी प्रोडक्शन के मामले में भी बीवाईडी के मामले में पीछे रही. वहीं इस साल टेस्ला को और ज्यादा राइवल का सामना करना पड़ सकता है.
टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है बीवाईडी
शेन्ज़ेन, चीन बेस्ड बीवाईडी ईवी सेगमेंट में चीन और यूरोप में टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है, जिसकी एक वजह बीवाईडी को चीन सरकार का समर्थन भी है. जो इसे घरेलू बाजार में भरपूर मदद देती है. हालांकि इसके बाद भी कम्पनी अपनी कारों की बिक्री अमेरिकी बाजार में नहीं करती है.
सालाना बिक्री में टेस्ला आगे
पिछली तिमाही में बीवाईडी से पिछड़ने के बाद भी टेस्ला सालाना बिक्री में आगे है और दिसंबर 2023 तक 1.8 मिलियन कारों की बिक्री कर चुकी है, जो 38 प्रतिशत ज्यादा है. जबकि बीवाईडी ईवी की बिक्री का आंकड़ा 1.6 मिलियन के आस पास रहा.
ईवी की मांग के साथ बढ़ रहा मुकाबला
न केवल भारत में बल्कि दुनिया में भी ईवी की मांग बढ़ रही है, जिसे ग्रीन एनर्जी के तौर पर बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इसके साथ साथ इस सेगमेंट में मुकाबला भी बढ़ रहा है और नए नए कॉम्पिटिटर सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Hit And Run Law: क्या है नया 'हिट एंड रन' कानून, जिसपर मचा था देशभर में बवाल? समझ लीजिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

