Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. बाजार में इस समय कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स मौजूद हैं. अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और वह अच्छी रेंज नहीं दे रही है तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी कार बेहतरीन रेंज देगी और इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी.


चार्जिंग



  • इलेक्ट्रिक वाहन को डीप डिस्चार्ज ना करें इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है.

  • ऐसा करने से रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है.

  • हमेशा 20 फीसद बैटरी रह जाने से पहले ही चार्ज कर लें.


बिना वजह रेस देने से बचें



  • बिना वजह अपनी इलेक्ट्रिक कार को रेस नहीं दें.

  • ऐसा करने से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी काफी तेजी से खत्म होने लगती है.

  • कार को एक्स्ट्रा रेस दें तभी दें जब सही में जरूरत हो.


ओवरलोडिंग



  • इलेक्ट्रिक वाहन में ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए.

  • ओवरलोडिंग से मोटर पर दबाव पड़ता है और मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है जिससे बैटरी कंज्यूमिंग बढ़ जाती है. इससे इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज कम होती है.


इन बातों का भी रखें ध्यान



  • हर दूसरे या तीसरे हफ्ते इलेक्ट्रिक कार को किसी एक्सपर्ट को दिखाएं.

  • इलेक्ट्रिक कार का एक्सपर्ट इसमें आने वाली हर छोटी से छोटी दिक्कत को समझ लेता है और फिर इसे फिक्स करता है.

  • इससे कार की रेंज बढती ही है. बैटरी भी लंबे समय तक बढ़िया काम करती है.


ये भी पढ़ें


Sunroof Cars: सनरूफ कार खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें


बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं अलर्ट! अब देना होगा 5 हजार रुपये जुर्माना


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI