Electric Cars Sales: भारतीय लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसका उदाहरण हमने पिछले महीने भी देखा है. अक्टूबर में त्योहारी सीजन के कारण भारत में इलेक्ट्रिक कारों की जमकर बिक्री हुए थी जो कि एक नया रिकॉर्ड बना. लेकिन फेस्टिव सीजन बीतने के बाद भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और डिमांड में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है और कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस महीने भी EVs के सेल्स के आंकड़े पिछले महीने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

  


अक्टूबर में इतनी हुई बिक्री


वाहन (Vahan), जो कि कार रजिस्ट्रेशन करने वाली सरकारी वेबसाइट है, से प्राप्त आंकड़ों के के अनुसार पिछले महीने अक्टूबर में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल ने 1.15 लाख यूनिट्स के अंक को छू लिया था. यही क्रम इस महीने भी जारी है और नवंबर में अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों की 99,000 यूनिट्स की सेल हो चुकी है. जिससे यह उम्मीद की जा रही इस महीने भी इन वाहनों के बिक्री के आंकड़े अक्टूबर की सेल बराबर रह सकती है.  


क्या है कारण?


देश के लोग इलेक्ट्रिक कारों के साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को भी बहुत पसंद करते हैं. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने पिछ्ले महीने अकेले 20 हजार यूनिट्स की सेल की है. इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक वाहनों के सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने के मामले में नंबर एक ब्रैंड बन गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक बिक्री का कारण इसका कम मेंटेनेंस कॉस्ट होना और चलाने का खर्च भी कम होना है.  


ज्यादा रेंज वाली कारें हैं पसंद


इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहक अधिक रेंज वाली कारों पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, क्योंकि वे इसका इस्तेमाल सिर्फ शहरों में ड्राइविंग के लिए ही नहीं बल्कि लॉन्ग ट्रिप पर जाने के लिए भी करना चाहते हैं. Jato Dynamics की रिपोर्ट के अनुसार, 58% ग्राहकों की इच्छा होती है कि उनकी कार एक बार चार्ज करने पर कम से कम 400 KM तक चले.


यह भी पढ़ें :- Road Accidents: इस एज ग्रुप के लोगों को वाहन चलाने में बरतनी चाहिए विशेष सावधानी, जानें क्या है वजह 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI