Tata Motors: टाटा मोटर्स ने EV सेगमेंट की बिक्री में अप्रैल 2023 में एक बार फिर से पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. कंपनी ने पिछले महीने 4,392 यूनिट्स EV की बिक्री की, जो कि एक साल पहले बेची गई 1,817 यूनिट्स और एक महीने पहले बेची गई 7,137 यूनिट्स की तुलना में क्रमशः 141.72% सालाना बढ़ोत्तरी और 38.46% मासिक कमी है. अप्रैल 2023 में इस सेगमेंट में टाटा की बाजार हिस्सेदारी 75.2% है, जो मार्च 2023 में 83.31% थी.
महिंद्रा की बढ़ी बिक्री
XUV400 की डिलीवरी शुरू होने के साथ, महिंद्रा ने पिछले महीने 505 EVs की बिक्री की. जिसमें 113.04% MoM बढ़त देखी गई. इसके पिछले महीने कंपनी ने 268 यूनिट की बिक्री की थी. वहीं ने पिछले महीने एमजी मोटर्स ने ZS EV की 335 यूनिट बेचीं. MG ने 36.73% की YoY बढ़ोतरी दर्ज की, लेकिन 32.19% की MoM गिरावट हुई है. जबकि पिछले महीने 229 यूनिट्स की eC3 की बिक्री हुई है. जबकि e6 और Atto 3 की संयुक्त बिक्री के साथ BYD ने 154 यूनिट्स की सेल की है, जो कि एक साल पहले बेची गई 21 यूनिट्स की तुलना में 633% YoY बढ़त है.
बीएमडब्ल्यू की बढ़ी बिक्री
BMW भारत में तीन EVs i4, iX और i7 की बिक्री करती है. BMW ने पिछले महीने 60 EV की बिक्री की है, जिसमें 252.94% की YoY ग्रोथ और 17.65% की MoM ग्रोथ देखी गई है. हुंडई ने Ioniq 5 और Kona EV की 51 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी ने 121.74% की YoY ग्रोथ और 10.87% की MoM ग्रोथ दर्ज की है. हुंडई अपनी क्रेटा EV की भी टेस्टिंग कर रही है.
अन्य कंपनियों का प्रदर्शन
किआ वर्तमान में भारत में केवल EV6 की बिक्री करती है. इसकी पिछले महीने 34 यूनिट्स की सेल हुई. किआ की तरह, वोल्वो भी एक ईवी, एक्ससी40 रिचार्ज की बिक्री करती है. इस कार की पिछले महीने 34 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 26% MoM की गिरावट देखी गई. पिछले महीने भारत में कुल 5,834 ईवी की बिक्री की. मर्सिडीज-बेंज भी भारत में ईक्यूबी, ईक्यूसी, ईक्यूएस और एएमजी ईक्यूएस की बिक्री की है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, इन खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI