Electric Cars: 2023 में इलेक्ट्रिक वर्जन में देखने को मिल सकती है टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज, महिंद्रा की इस कार से होगा मुकाबला
टाटा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को 2023 में लॉन्च करने की योजना है.
![Electric Cars: 2023 में इलेक्ट्रिक वर्जन में देखने को मिल सकती है टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज, महिंद्रा की इस कार से होगा मुकाबला Electric Cars Tata motors would be launch their Punch and Altroz as an EV see full details Electric Cars: 2023 में इलेक्ट्रिक वर्जन में देखने को मिल सकती है टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज, महिंद्रा की इस कार से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/8e6f64eec33bcf7f2ea35a02ea2f16841669975632750456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Punch Electric: 2022 के शुरुआत में, वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन-टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) की घोषणा की थी. इस नए इलेक्ट्रिक व्हीकल सब-डिवीजन में तीन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. जिनपर आने वाले 10 सालों तक टाटा इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा. इनमें एक परिवर्तित इंटरनल कंबशन इंजन प्लेटफॉर्म, एक बीस्पोक ईवी (सिग्मा) प्लेटफॉर्म और एक स्केटबोर्ड प्लेटफार्म शामिल हैं. इसमें क्रमशः पहले प्लेटफॉर्म पर Tata Nexon EV और नई Tiago EV और दूसरे सिग्मा प्लेटफॉर्म पर Tata Altroz EV और Tata Punch EV का निर्माण होगा.
इस प्लेटफॉर्म पर होगा निर्माण
सिग्मा प्लेटफॉर्म, अल्फा आर्किटेक्चर पर आधारित है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक रिफाइंड वर्जन है. कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर तेजी से काम कर रही है और इसके बैटरी पैक के लिए कंपनी में अपने ट्रांसमिशन टनल को हटा दिया है जिससे बैटरी तकनीक को और अधिक विकसित किया जा सके.
इतनी मिलेगी रेंज
आने वाली नई टाटा इलेक्ट्रिक कारों में कंपनी के Ziptron हाई-वोल्टेज तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंच ईवी एक सिंगल चार्ज पर 300 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी. कंपनी अपने अल्ट्रोज़ ईवी और टाटा पंच ईवी में ब्लू हाइलाइट्स सहित कुछ अन्य बदलाव कर सकती है.
किससे होगा मुकाबला?
टाटा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को 2023 में लॉन्च करने की योजना है. इन इलेक्ट्रिक कारों का देश में मुकाबला महिंद्रा की ई वेरिटो से होगा. यह एक 5 सीटर सेडान है जो 9.13 - 9.46 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है. हालांकि अल्ट्रोज़ ईवी और पंच ईवी की कीमतें उनके रेगुलर मॉडल से अधिक जरूर होंगी. अभी अल्ट्रोज की एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है, जबकि मिनी एसयूवी पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के मध्य है.
यह भी पढ़ें :- Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस ने हासिल की 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग, मार्केट में मौजूद ये कारें भी हैं सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)