Electric Cycle: लोगों को खूब पसंद आती हैं ये इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलता है जबरदस्त रेंज, जानें कीमत
देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक साइकिलों को भी खूब पसंद किया जाता है. ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में 10 हजार रुपये के अंदर आती हैं. साथ ही ये शानदार रेंज भी प्रदान करती हैं.
Electric Cycle: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. लोग इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर भी खूब खरीद रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही देश में ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल काफी भा रही है. ऐसे में आज हम आपको देश की शानदार तीन इलेक्ट्रिक साइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन इलेक्ट्रिक साइकिलों में जबरदस्त रेंज और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. वहीं इन इलेक्ट्रिक साइकिलों की कीमत भी 10 हजार रुपये के अंदर है.
Hybrid 26T Carbon Steel Bike
भारत में यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी चर्चा में रहती है. इस साइकिल में 36V और 7.5 AH की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है. कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज में करीब 35 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसके अलावा इस साइकिल में 250W का BLDC हब मोटर भी फिट कियागया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत बाजार में 7990 रुपए है.
Voltebyk Maxx MTB bike
दूसरे स्थान पर वोल्टबाइक इलेक्ट्रिक साइकिल आती है. ये बाजार में लोगों को खूब पसंद आती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में डबल वाल्व अलॉय रिम्स के साथ डुअल V ब्रेक भी उपलब्ध कराए हैं. इतना ही नहीं इस साइकिल में लाइट फ्रेम के साथ फ्रंट सस्पेंशन और डबल वॉल अलॉय भी फिट किया गया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत बाजार में 6990 रुपये है.
Jaguar Red Fat Bike
जैगुआर की ये इलेक्ट्रिक साइकिल युवाओं और बच्चों को खूब पसंद आती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने 36V और 7.5 AH की बैटरी फिट की है. कंपनी के अनुसार इस बैटरी की मदद से ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार फुल चार्ज में 35 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसके अलावा इस साइकिल में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ये साइकिल डुअल डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में उपलब्ध है. इतना ही नहीं साइकिल के फ्रंट में सस्पेंशन फोर्क दिया हुआ है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत मार्केट में 13990 रुपये है. साथ ही इस साइकिल के साथ ग्राहकों को फ्री में एक्ससेरीज भी मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: BMW CE04: बीएमडब्लू के इस स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च