इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत बेहद कम रखने का फैसला किया है. कंपनी ने दावा किया है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक केयूवी आने वाले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च होगी और इसकी कीमत ₹900000 से भी कम रखी जाएगी. कंपनी इस कार को अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. वहीं आने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान इस कार को प्रदर्शित किया जाएगा.


महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पवन गोयनका ने बताया कि कंपनी अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान अपनी इलेक्ट्रिक केयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इस नई कार की कीमत ₹900000 से कम रखी जाएगी. गोयनका ने बताया कि कंपनी की इस कार की रेंज तकरीबन डेढ़ सौ किलोमीटर के आसपास हो सकती है. गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वाहनों कि ज्यादा कीमत को हमेशा कम बिक्री से जोड़कर देखा जाता रहा है. लेकिन अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ₹900000 से कम में इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के अपने इरादे से इलेक्ट्रिक कारों के बाजार को बड़ा बढ़ावा देने की तैयारी की है.


हाई रेंज एक्सयूवी 300 भी होगी लॉन्च


महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उतरने के अपने इरादे साफ कर दिए हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पवन गोयनका ने बताया कि कंपनी 2021 में अपनी हाई रेंज एक्सयूवी 300 भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इसकी रेंज के बारे में और कीमत पर डॉक्टर गोयनका ने कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन हाई रेंज कार होने से यह माना जा सकता है कि एक बार चार्ज करने पर एक्सयूवी 300 ढाई सौ से 300 किलोमीटर या फिर ज्यादा दूरी तय कर सकेगी. हालांकि रेंज ज्यादा होने के चलते इसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है.


महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि कंपनी एटम नाम से नया वाहन भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. गौरतलब है की इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की सबसे बड़ी कंपनी है और कंपनी अभी तक कुल मिलाकर 30,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में बेच चुकी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI