Komaki Flora Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली लोकप्रिय कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने देश में अपने में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Flora को लॉन्च कर दिया है. यह इस सेगमेंट में कम कीमत पर आने वाला एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,000 रुपये रखी गई है. इसमें बाहर निकाले जा सकने वाली बैटरी दी गई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. इस स्कूटर के बाजार में चार रंगों के विकल्प लाया गया है. 


कैसा है लुक?


इस स्कूटर को बहुत आकर्षक स्टाइल और  डिजाइन में बनाया गया है. इसमें क्रोम के इस्तेमाल के साथ राउंड शेप हेडलैंप्स दिए गए हैं. इसकी सीट्स बहुत कंफर्टेबल हैं और रियर सीट पर बैक रेस्ट भी दिया गया है. साथ ही डुअल फुटरेस्ट के साथ फ्लैट फुट बोर्ड भी देखने को मिलता है.


मिलते हैं ये फीचर्स 


इस स्कूटर में रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. इस स्कूटर को ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन जैसे 4 रंगों में उतारा गया है.


कितनी मिलेगी रेंज?


कोमाकी की ओर से दावा किया गया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 से 100 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. 100 किलोमीटर चलाने आपको लगभग 2 यूनिट बिजली खर्च करना होगा. यानि यह बहुत किफायती विकल्प है.


किससे होगा मुकाबला?


इस प्राइस रेंज में कोमाकी का नया स्कूटर Ampere Magnus Pro से मुकाबला करेगा. इसमें एक 1200W का मोटर लगा है जो स्कूटर को 10 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है. यह 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है. मैग्नस प्रो अपनी रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी के कारण ईको मोड में 100 किमी और क्रूज़ मोड में 80 किमी की रेंज प्रदान करता है.  इसे फुल चार्ज होने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 77,249 रुपये है.


यह भी पढ़ें :- बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर पी150 बाइक, कीमत 1.16 लाख रुपये, इससे है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI