Ather Electric Scooter: इतनी कम कीमत में घर ला सकते हैं 146 KM की रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल्स
Ather 450X: इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड प्राइस 1,44,759 रुपये है. आप 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करके इसे फाइनेंस करवा सकते हैं.
Ather Electric Scooter on Finance : देश में शानदार रेंज देने वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐथर एनर्जी के ऐथर 450 (Ather 450) सीरीज के स्कूटर्स की गिनती भारत के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स में होती है. कंपनी के इन स्कूटर्स में बढ़िया रेंज के साथ काफी शानदार लुक भी देखने को मिलता है जिस कारण इनकी खूब सेल होती है. यदि आप जल्द ही इस रेंज के स्कूटर्स में से कोई एक खरीदने वाले हैं तो आप केवल ₹20,000 में इसे अपने घर ला सकते हैं. जी हां! इस स्कीम के तहत आप केवल 20 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके बाकी रकम के लिए 3 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन स्कूटर्स के लोन और ईएमआई की पूरी डिटेल.
कितनी है कीमत?
Ather Energy के 450 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,17,495 रुपये और 450X की एक्स शोरूम कीमत 1,39,005 रुपये है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 146 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं. इनको चार्ज करने में 4.4 घंटे का समय लगता है. साथ ही ये 80 kmph की अधिकतम रफ्तार से चल सकते हैं.
Ather 450 Plus Down Payment and EMI Details
इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,17,495 रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड प्राइस 1,22,865 रुपये है. यदि आप 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करके इसे फाइनेंस करवाते हैं, जिसमें ऑन रोड कीमत पर प्रोसेसिंग फीस भी शामिल है, तो इस पर आपको 1,02,865 रुपये का लोन मिलेगा. यदि आप अपना लोन 3 साल के लिए रखते हैं तो आपको 9% की ब्याज दर से लोन प्राप्त होगा. जिसके बाद आपको अगले 3 साल तक हर महीने 3,271 रुपये ईएमआई के रूप में देना होगा. इस तरह आपको पूरे लोन अमाउंट पर लगभग ₹15,000 का ब्याज देना पड़ेगा.
Ather 450X Finance and EMI Details
इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है, जबकि इसकी ऑन-रोड प्राइस 1,44,759 रुपये है. यदि आप 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करके इसे फाइनेंस करवाते हैं, जिसमें ऑन रोड कीमत पर प्रोसेसिंग फीस भी शामिल है, तो इस पर आपको 1,24,759 रुपये का लोन मिलेगा. यदि आप अपना लोन 3 साल के लिए रखते हैं तो आपको 9% की ब्याज दर से लोन प्राप्त होगा. जिसके बाद आपको अगले 3 साल तक हर महीने 3,967 रुपये ईएमआई के रूप में देना होगा. इस तरह आपको पूरे लोन अमाउंट पर लगभग ₹18,000 का ब्याज देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : BYD Atto 3 या MG ZS, जानिए कौन सी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है आपके लिए बेस्ट?