Electric Scooters: पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की मांग तेजी से बढ़ी है. अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लगी है. इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के बाद अब लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) में भी देखी जा रही है.


हाल ही में भारत में शानदार लुक के साथ ही जबरदस्त बैटरी रेंज वाले Ola S1 और Simple One Electric Scoooter लॉन्च हुए हैं. लेकिन यह सिर्फ शुरूआत है आने वाले समय में भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहे हैं. जानते हैं इनके बारे में: -


Hero Motocorp



  • हीरो मोटरकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही मार्केट में उतरने वाला है.

  • माना जा रहा है कि इसकी कीमत कम होगी और बैटरी रेंज ज्यादा.

  • कंपनी ने पिछले दिनों ताइवान बेस्ड EV मेकर Gogoro से हाथ मिलाया है.

  • अब ये दोनों मिलकर एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रहे हैं.


Activa Electric



  • Honda भी इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द वह अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दे.

  • इस नए स्कूटर को Activa Electric का नाम दिया जा सकता है.

  • माना जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज काफी अच्छी हो सकती है.


टीवीएस



  • टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही TVS Creon नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है.

  • टीवीएस के इस स्कूटर के बारे में कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर 100km तक चल सकता है.

  • बता दें टीवीएस भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube ला चुकी है जो खासा पापुलर है.


Suzuki Burgman Electric



  • Suzuki कंपनी Suzuki Burgman का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Suzuki Burgman Electric पेश करने वाली है.

  • इस स्कूटर को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है.

  • माना जा रहा है कि इसकी बैटरी रेंज भी 100km तक की हो सकती है.


यह भी पढ़ें:


Car Maintenance in the Rainy Season: बारिश में आपकी कार मांगती है ज्यादा केयर, इन टिप्स को करेंगे फॉलो तो गाड़ी रहेगी फिट


सरकार ने टेस्ला से कहा, पहले भारत में विनिर्माण शुरू करे, कर रियायत पर फिर होगा विचार- सूत्र


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI