Electric Two-Wheeler Price Hike: देश में ओला, एथर जैसी तमाम कंपनियों की तरफ से बिक्री किये जाने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतों में जल्द ही बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. भारी उद्योग मंत्रालय अपनी फेम-2 स्कीम के जरिये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर दी जाने वाली ऑउटले राशि को 2,000 करोड़ से बढ़ाने और प्रति वाहन सब्सिडी कम करने पर विचार कर रहा है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दी जाने वाली सब्सिडी की स्कीम फेम-2 मार्च 2024 में खत्म होने जा रही है, लेकिन अभी तक इसे आगे बढ़ाने या नयी स्कीम फेम-3 शुरू करने को लेकर किसी भी तरह का प्रपोजल पेश नहीं किया गया है. वहीं बीते मंगलवार को फेम-2 के तहत रजिस्टर्ड 24 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ओईएम के साथ एक मीटिंग हुई, जिसमें 15 प्रतिशत एक्स-फैक्ट्री कैप के साथ इंसेंटिव को 10,000 रुपये प्रति किलोवॉट क्षमता के साथ रखा जा सकता है. जोकि अभी 40 प्रतिशत है.
हालांकि आगे इससे सम्बंधित एक प्रपोजल जल्दी ही 10,000 करोड़ रुपये की फेम-2 स्कीम में कुछ बदलाव के लिए प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन और स्टीयरिंग कमेटी के सामने रखा जायेगा.
वहीं मंगलवार को 24 रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों की मीटिंग बुलाई गयी थी. जिसमें ये ये निर्णय लिया गया कि थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर की 1,500 करोड़ सब्सिडी जिसका अभी तक यूज नहीं किया गया है, उसे टू-व्हीलर के लिए ट्रांसफर किया जायेगा. हालांकि ये पाया गया कि वर्तमान में इसकी जो डिस्ट्रीब्यूशन की दर है, उसके मुताबिक सब्सिडी अगले दो महीनों में ही खत्म हो जाएगी.
इसलिए ज्यादातर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों की मिलकर एक आम सहमति ये बनी, कि सब्सिडी को लम्बे समय तक जारी रखना जरुरी है. भले ही इसे कम कर दिया जाये. इसलिए सभी की सहमति से इसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया. ताकि इस स्कीम को फरवरी मार्च तक जारी रखा जा सके.
यह भी पढ़ें- Discounts on Renault Cars: रेनॉ अपनी इन गाड़ियों पर दे रही है तगड़ा डिस्काउंट, मौका अच्छा है
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI