Delhi Government Installs First Private EV Charger: दिल्ली में रहने वाले ईवी ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आप अपने घर में 6 हजार की सब्सिडी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट लगवा सकते हैं. जी हां! दिल्ली सरकार ने अपनी सिंगल विंडो फैसिलिटी के तहत पहला प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया है. ये चार्जिंग पॉइंट साउथ दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के घर में इंस्टॉल किया गया है. सिंगल-विंडो सुविधा की शुरुआत 2021 नवंबर में की गई थी, जिसका टारगेट शहरों के अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, मॉल और थिएटर जैसे निजी और अर्ध सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करना है.


अभी लगवाने पर मिलेगी 6 हजार की सब्सिडी
सरकार इसके लिए सब्सिडी भी दे रही है. सिटी में पहले 30,000 चार्जिंग पॉइंट के लिए सरकार 6 हजार की सब्सिडी दी जा रही है. कैपेक्स या सब्सक्रिप्शन मॉडल के अनुसार, सिंगल-विंडो पोर्टल के जरिए ईवी चार्जर्स को खरीदा जा सकता है. कुछ दिनों बाद चार्जर को आप ट्रांसफर भी कर सकते हैं. 


7 दिन में लगेगा चार्जिंग पॉइंट
यह सुविधा आपको 7 दिनों में उपलब्ध हो जाती है. दिल्ली सरकार सिंगल विंडो सुविधा के जरिए एप्लाई करने वाले लोगों को 7 दिनों में यह सुविधा देगी. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चार्जर लगाने का टाइम भी फिक्स कर सकते हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार, इसका उद्देश्य  प्राइवेट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है. इसके जरिए लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तेजी से अपनाएंगे.


12 वेंडरों को पैनल में किया शामिल
आप सोच रहे होंगे कि इसका लाभ कैसे लिया जाए तो आपको बता दें कि बीएसईएस (BSES) डिस्कॉम बीआरपीएल और बीवाईपीएल के ग्राहक ऑनलाइन सिंगल-विंडो पोर्टल के जरिए एप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते हैं. परिवहन विभाग ने चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए 12 वेंडरों को पैनल में शामिल किया है. पैनल में शामिल विक्रेताओं के जरिए आप अपने घर, अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग सोसाएटी, ऑफिस और दुकानों पर ईवी चार्जिंग प्वाइंट इंस्टॉल करवा सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI