Electric Vehicle Tips: इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान
ईवी को बहुत ज्यादा चार्ज करने पर बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. बहुत लोग 100% चार्ज कर लेते हैं लेकिन इससे बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने पर बैटरी की लाइफ घटती है.
Electric Vehicle Charging: पिछले कुछ सालों में जिस रफ्तार से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. उसका सीधे तौर पर असर आम जनमानस पर पड़ रहा. यही वजह है की पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की भारी डिमांड देखी जा रही है. इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल-डीजल की तुलना में काफी सस्ते पड़ते हैं. इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण भी नाम मात्र के बराबर होता है. तमाम ऑटोमेकर कंपनियां घरेलू मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर चुकी हैं, और आने वाले समय में ढ़ेर सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च होंगे.
लगातार ईवी की संख्या में हरही बढ़ोतरी से लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति नजरिया भी बदल रहा है. कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन होगा उसे चार्ज करने की जरूरत होती है. कई बार लोग चार्जिंग से जुड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है और आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं जिसे ध्यान में रखकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन को सुरक्षित रख सकते हैं और बेहतर लाइफ दे सकते हैं.
पूरी तरह से बैटरी न हो डिस्चार्ज
इस बात का ख्याल रखें कि कभी भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दें. 20 फीसदी बैटरी होने पर चार्ज कर लें और इसे तब तक चार्ज करें जब तक 80% न हो जाये. बैटरी के पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करने पर इसकी लाइफ पर बुरा इम्पैक्ट पड़ता है.
बार-बार न करें चार्ज चार्ज
अधिकतर लोग गलती करते हैं कि अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को बार-बार चार्ज करते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करने पर बैटरी की लाइफ घटती है. इसलिए बात का ध्यान रखें कि बैटरी को कम से कम चार्ज करें. जब जरूरत हो तभी चार्ज करें इससे बैटरी लंबा चलेगी.
चलाने के बाद तुरंत न करें चार्जिंग
राइडिंग के बाद अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्जिंग पर न लगाएं. क्योंकि मोटर को बिजली की सप्लाई करते समय लिथियम-आयन बैटरी बहुत गर्मी हो जाती है. जिसका प्रभाव सीधे बैटरी की लाइफ पर पड़ता है. साथ ही वाहन की थर्मल समस्या भी बढ़ जाती है. इस बात का ख्याल रखें राइडिंग के कम से कम 30 मिनट की कूलिंग के बाद ही इसे चार्ज करें.
ओवरचार्ज से बचें
ईवी को बहुत ज्यादा चार्ज करने पर बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. बहुत लोग 100% चार्ज कर लेते हैं लेकिन इससे बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने पर बैटरी की लाइफ घटती है. अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहन में पाई जाने वाली लिथियम-आयन बैटरी को मिनिमम 30 और मैक्सिमम 80 प्रतिशत चार्ज रेंज सबसे बढ़िया होता है. तो इस बात का ध्यान रखें की 80% तक ही अपने वाहन को चार्ज करें.