Electric Vehicles Sales in The Wold in 2022: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, पिछले साल 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या ने ग्लोबली 11 मिलियन के आंकड़े को छू लिया. जिसमें अहम रोल निभाने वालीं तीन सबसे बड़ी कंपनियों में चीन की बीवाईडी, टेस्ला और एसएआईसी जीएम वुलिंग रहीं. जिनका 2022 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट पर 36.11 प्रतिशत हिस्सा रहा. 


जिसकी मुख्य वजहें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सप्लाई में बढ़ोत्तरी, तेल की बढ़ती कीमतें, गाड़ियों पर सब्सिडी और कीमतों पर कार कंपनियों द्वारा दी जाने वाली गारंटी के चलते, चीन का इलेक्ट्रिक गाड़ियों का कारोबार 31.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ लगभग 7 मिलियन पहुंच गया. 


चीन की बात करें तो, टॉप तीन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बीवाईडी, टेस्ला और सैक का लगभग 53 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा रहा. चीन में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वालीं 10 बड़ी  इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियां चीन की ही हैं, जबकि टेस्ला 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही. 


रिपोर्ट के मुताबिक, एक बेहतरीन सप्लाई बनाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों को अपने तरीकों में बदलाव करने की जरुरत है. जिसमें उन्हें बाहर से मंगवाने वाले पार्ट्स के लिए एक बेहतर स्ट्रेटेजिक प्लान बनाने की जरुरत है, जिसमें इन्वेस्टमेंट, को-ऑपरेशन और मार्केट की जरुरत के मुताबिक को मैनेज करना भी शामिल है. 


इंडस्ट्री में मांग और मुकाबला दोनों में ही तेजी देखने को मिल रही है. इसलिए जो ग्राहकों की मांग के मुताबिक बेहतर विकल्प की पेशकश करता चला जायेगा, उसे अपने प्रतिद्वंदियों से कम मुकाबला करना पड़ेगा और अपने सेगमेंट का खिलाडी बना रहेगा. वहीं ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर्स (OEM) को भी ऐसी टेक्नोलॉजी का चुनाव करना होगा, जिससे कम बजट में बेहतर प्रोडक्ट मिल सके. इसके लिए OEMs को जल्दी से जल्दी प्रयास करने होंगे, जिसमें इंटरनेट और कम्युनिकेशन फंक्शन भी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का खिताब, टेस्ला की इस गाड़ी के नाम!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI