Electric Vehicle Registration: पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी मांग बढ़ी है. बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ने का मन बना चुके हैं. हालांकि, कुछ वजह के कारण अभी भी काफी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और ना खरीदने को लेकर कन्फ्यूज हैं लेकिन बावजूद इसके देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बहुत तेजी से बढ़ी है. दिसंबर महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई. JMK रिसर्च एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि दिसंबर 2021 में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्ट्रेशन ने एक महीने में 50,000 यूनिट के आंकड़े के पार पहुंच गए.


रिपोर्ट में कहा गया कि दिसंबर 2021 में कुल ईवी बिक्री 50,866 यूनिट्स की रही है. दिसंबर 2020 के मुकाबले यह 240 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं, इसने नवंबर 2021 की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि है. रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2020 में भारत में कुल 14,978 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए थे जबकि नवंबर 2021 में 42,055 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले महीने कुल ईवी पंजीकरण में 23 फीसदी हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की रही. यहां 10,000 से ज्यादा यूनिट्स पंजीकरण की गई हैं. वहीं, महाराष्ट्र (13 प्रतिशत), कर्नाटक (9 प्रतिशत), राजस्थान (8 प्रतिशत) और दिल्ली (7 प्रतिशत) हिस्सेदारी के साथ टॉप पांच नंबर पर रहे. तमिलनाडु ने भी दिसंबर 2021 में भारत में कुल ईवी रजिस्ट्रेशन में 7 प्रतिशत का योगदान दिया है.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इतना बड़ा उछाल सिर्फ इसलिए आ रहा है क्योंकि इनकी रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कॉस्ट अन्य वाहनों के मुकाबले काफी कम होती है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन वायु प्रदूषण भी नहीं करते जबकि अन्य वाहन वायु प्रदूषण बढ़ाते हैं. मौजूदा समय में सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रही है और इनकी बिक्री को बढ़ाने में मदद कर रही है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI