Electric Vehicle Care Tips: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक गाड़ी है या खरीदने जा रहे हैं, तब पेट्रोल-डीजल इंजन वाली गाड़ियों के मुकाबले आपको कुछ ज्यादा सावधानी की जरुरत होती है. ताकि आग लगने जैसी घटना से बचा जा सके. खासकर गर्मी के मौसम में, जोकि अपने तेवर दिखाने शुरू कर चुका है. इसके लिए हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे.


धूप में खड़ी और चार्ज करने से बचें


आने वाले कुछ दिनों में देश में कई जगहों पर टेम्प्रेचर 45 डिग्री तक देखने को मिलने लगेगा. ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को धूप में खड़ा करना या धूप में खड़ा करके चार्ज करना, इसमें आग लगने का एक कारण बन सकता है.


बैटरी की मॉनिटरिंग करें


जब आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करें तो, इस बात का ध्यान रखें. कि ये ओवर चार्ज न होने पाए. चाहे से आप इसे डायरेक्ट चार्ज कर रहे हों या बैटरी डिटैचेबल है, तो उसे हटाकर. बैटरी पर नजर रखें और फुल चार्ज होने से पहले ही हटा लें.


इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें, कि बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने पाए, उससे पहले ही उसे चार्जिंग पर लगा दें. क्योंकि बैटरी के लिए पूरी तरह से डिस्चार्ज होना भी नुकसानदायक होता है.


खराब रास्तों पर चलने से बचें


हालांकि ये सलाह इलेक्ट्रिक और ICE दोनों तरह की गाड़ियों के लिए दी जाती है. लेकिन ईवी में इस बात का ध्यान खासतौर पर रखना पड़ता है. क्योंकि इसका बैटरी सिस्टम गाड़ी के निचले हिस्से में ही होता है. जिसके डैमेज होने की सम्भावना बनी रहती है जो आग जैसी घटना का कारण बन सकता है.


सही चार्जर से ही चार्ज करें


इलेक्ट्रिक कार को हमेशा कंपेटिबल कारगर से ही चार्ज करें. फास्ट चार्जर का जितना संभव हो यूज करने से बचना चाहिए, क्योंकि फास्ट और गलत चार्जर चार्ज करते वक्त ज्यादा हीट जेनरेट कर सकता है. जिससे आग लगने जैसी घटना हो सकती है.


चार्जिंग से पहले गाड़ी को ठंडा होने दें


अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक कार से कही सफर कर रहे हैं. तब आपको इसे चार्ज करने से पहले कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ देना चाहिए, तब चार्जिंग पर लगाना चाहिए. क्योंकि गाड़ी के चलाते समय भी इसका बैटरी सेटअप काफी हीट हो जाता है.


हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स का ही प्रयोग करें


खासतौर पर इलेक्ट्रिक कार के लिए ये सलाह दी जाती है, कि जरुरत पड़ने पर इसमें हमेशा कंपनी का जेनुइन पार्ट्स ही डलवाएं. सस्ता और लोकल पार्ट्स डलवाने से बचें, ताकि किसी तरह की अनहोनी की संभावना कम रहे.


यह भी पढ़ें- Fire on Electric Car: Tata Nexon EV में क्‍यों लगी थी आग? टाटा मोटर्स ने किया खुलासा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI