Electric/Hybrid Cars : घरेलू बाजार में इस साल की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. जबकि हाइब्रिड गाड़ियों की मांग में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) की रिपोर्ट के अनुसार, असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) में तेजी के साथ 350 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि देखी गयी है. जबकि कनेक्टेड और डिजिटल कॉकपिट फीचर्स वाली गाड़ियों की बिक्री में लगातार 60 प्रतिशत से ज्यादाकि बढ़ोतरी देखी जा सकती है. ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों के किफायती मॉडल को खरीदने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. (जैसे एमजी मोटर्स का एमजी कॉमेट)


इसके अलावा गाड़ियों में दिए जाने वाले इंटेलिजेंट और कनेक्टेड कॉकपिट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि ये ग्राहक को ज्यादा सेफ्टी, इंटेलिजेंसी के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दे रही है. जबकि हाइब्रिड गाड़ियों की मांग में होने वाली जबरदस्त बढ़ोतरी टोयोटा किर्लोस्कर, मारुति सुजुकी और होंडा मोटर्स जैसी कंपनियों की गाड़ियों की है. वहीं रिपोर्ट में के मुताबिक 2023 की दूसरी तिमाही में बिकने वाली 90 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स से लैस थी, जबकि लगभग 15 प्रतिशत हाइब्रिड गाड़ियों में डिजिटल कॉकपिट मौजूद थी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि, इस साल के आखिर तक 5 प्रतिशत से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और एडीएएस फीचर्स से लैस हो सकती हैं. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक बेहतर टेक्नोलॉजी और डिजिटल कॉकपिट से लैस गाड़ियों की बाजार में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक देखने को मिल सकती है.


इसलिए बढ़ रहा इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड गाड़ियों का दबदबा


घरेलू बाजार में ग्राहक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों की तरफ तेजी से रुख कर है, क्योंकि ये न केवल ICE गाड़ियों की तुलना में रनिंग कॉस्ट के मामले में किफायती होती हैं, बल्कि प्रदूषण से भी रहत देने का काम करती हैं. जोकि मौजूदा समय में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है.


यह भी पढ़ें - उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने Maserati MC20 सुपरकार को बताया 'खतरनाक', कंपनी को दे डाला ये चैलेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI