Electric Vehicles की सेल में भारत ने हासिल किया नया मुकाम, कार-बस-Two-wheeler सभी EV प्रोडक्ट की डिमांड
Electric Vehicle Sales Report 2024: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में भारत की ऑटो इंडस्ट्री लगातार बढ़त हासिल कर रही है. 2024 में टू-व्हीलर से लेकर पैसेंजर व्हीकल्स तक गाड़ियों की सेल में इजाफा हुआ है.
Electric Vehicles Sales In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. साल 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. साल 2024 में 19,49,114 यूनिट्स ईवी प्रोडक्ट की सेल हुई है. इस हिसाब से देखा जाए तो हर दिन 5,325 इलेक्ट्रिक वाहन बिके. साल के आखिरी महीने दिसंबर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल कुछ कम हुई, नहीं तो ये आंकड़ा 20 लाख के पार जा सकता था.
EVs की सेल्स में 27 फीसदी का इजाफा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साल 2023 में 15,32,389 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल हुई थी. वहीं साल 2024 में CY23 की तुलना में 4,16,728 यूनिट्स ज्यादा वाहन बिके हैं. पिछले साल में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल फेस्टिव सीजन अक्टूबर में हुई थी. इस महीने दो लाख से ज्यादा ईवी प्रोडक्ट्स बिके.
सबसे ज्यादा बिके ये वाहन
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स की डिमांड है. ऑटोकार प्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल का 59 फीसदी हिस्सा दो पहिया वाहन ही हैं. वहीं इसके बाद 35 फीसदी शेयर तीन पहिया वाहनों का है. मार्केट में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ने के साथ ही ड्राइवर्स की संख्या भी काफी बढ़ी है. इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल में 5 फीसदी हिस्सा पैसेंजर व्हीकल्स का भी है.
पिछले साल 2024 में 11,48,575 यूनिट्स टू-व्हीलर्स की सेल हुई, जो कि साल 2023 की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है. CY2023 में 8,60,418 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बिके थे. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की सेल में भी 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. CY2024 में 6,91,323 यूनिट्स तीन पहिया वाहन सेल हुए. पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) के 22 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 89,827 प्रोडक्ट बिके. वहीं लाइट पैसेंजर व्हीक्लस की 9,241 यूनिट्स सेल हुई.
देश में इलेक्ट्रिक बसों की बिक्री में 59 फीसदी का इजाफा हुआ है. साल 2023 में जहां 2,397 इलेक्ट्रिक बस बिकी थीं, वहीं 2024 में 3,822 बसों की सेल हुई है. हैवी गुड व्हीकल्स के 220 मॉडल और लाइट गुड व्हीकल्स के 5,996 यूनिट्स सेल हुई हैं. वहीं बाकी 110 वाहन भी अलग से बिके हैं.
यह भी पढ़ें