EV Services in UP Tourist Places: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की है, कि उत्तर प्रदेश में स्थित सभी पर्यटन स्थलों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विसेज की शुरुआत की जाएगी. सरकार की ये कोशिश है, कि इन स्थलों पर ई बसों और ई रिक्शों के साथ साथ, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट्स को इनस्टॉल किये जायेंगे. 


इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विसेज 


इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम टूरिज्म और ग्रीन इन्वेस्टमेंट थी. ये प्रयास न केवल पर्यावरण को सही करने में मदद करेंगे, बल्कि इन जगहों पर आने वाले टूरिस्ट को वातावरण के प्रति जागरूक करने का भी काम करेंगे. आगे बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि हमे टूरिस्ट प्लेसेस को डेवलपमेंट पर ध्यान चाहिए. ताकि बिजली को जेनरेटर से उपलब्ध न कराई जाये. हमे सोलर लाइट लगाने पर ध्यान देना चाहिए. वहीं यूपी में सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विसेज को उपलब्ध करने का काम बड़ी तेजी के साथ किया जायेगा. 


किन किन पर्यटन स्थलों पर शुरू होगी ये सर्विस?


हालांकि, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया गया, कि वे कौन कौन से टूरिस्ट प्लेस होंगे. जहां ईवी सर्विसेज (इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिक रिक्शा के साथ साथ, सोलर लाइट्स) की शुरुआत की जाएगी. अगर ये कदम उठाया जाता है, तो हरित एनर्जी की दिशा में उठाया बड़ा कदम होगा. जोकि काफी सराहनीय कदम होगा.  


अगर भारत और उत्तर प्रदेश को टूरिज्म की नजर से देखा जाये, तो मोटे तौर पर दो तरह के टूरिस्ट प्लेस निकलकर सामने आते हैं. पहला धार्मिक स्थल और दूसरा एंटरटेनमेंट. जबकि टूरिज्म इकोसिस्टम के लिए दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. एक में लोगों की आस्था है, तो दूसरे से लोगों को एंटरटेनमेंट और जानकारी मिलती है. सम्बोधित करते हुए योगी ने आगे कहा की पिछले एक साल में यूपी के पर्यटन स्थलों पर 30 करोड़ से ज्यादा लोगों का आना हुआ.   


यह भी पढ़ें- सनरूफ वाली Hindustan Ambassador को देखकर दिल न मचल जाये तो कहना, बस इतनी सी कीमत पर गाड़ी आपकी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI