भविष्य में बढ़ेगा कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों का यूज, कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों के काम आ रहा है ये स्टार्टअप
देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने में मदद कर सकते है.
नई दिल्लीः आने वाले समय में शहरों में कस्टमर्स के घरों तक प्रॉडक्ट की डिलीवरी देने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सबसे बेहतर पसंद बन जाएंगे क्योंकि इससे ड्राइवरों, गाड़ियों के मालिकों और ई-कॉमर्स कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की तुलना में कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन ईंधन के खर्च को 1/6 हिस्से तक कम कर देते हैं. देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने में मदद कर सकते हैं. असल में इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन टेलपाइप के उत्सर्जन को 13 टन प्रति 100 किमी तक कम कर देता है.
देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और चार्जिंग स्टेशन के साथ देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को अपनाने में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. सरकार की योजना पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की है, जिसससे भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा सके.
ई-कॉमर्स कंपनियों के भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाने की उम्मीद ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रॉडक्ट की डिलीवरी घरों तक पहुंचाने में हल्के कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. स्वामित्व और संचालन की कुल लागत में कमी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को कमर्शियल वाहनों के बेड़े के लिए ज्यादा आकर्षक बना लिया है.
दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप ओइलर मोटर्स जो कुछ ई-कॉमर्स को मुहैया करा रहा है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हल्के कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप ओइलर मोटर्स हैं. बिग बास्केट, ई-कॉम एक्सप्रेस और उड़ान जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां यूजर्स के घरों तक सामान की डिलीवरी पहुंचाने की जरूरतों को पूरा करने के लिए ओइलर मोटर्स के व्हीकल्स का प्रयोग करती हैं. कंपनी की योजना अगले साल की पहली तिमाही में तिपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की है. कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में 250 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल को किसी भी पॉइंट पर चार्ज करने के लिए 100 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बनाया है.
ओइलर मोटर्स के संस्थापक सौरव कुमार का क्या है कहना ओइलर मोटर्स के संस्थापक और सीईओ सौरव कुमार ने इलेक्ट्रिक व्हीइकल्स के फायदों के बारे में बताते हुए कहा है कि "अब इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना ने कमर्शियल सेगमेंट में इस तरह के वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया है. हल्के कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल इस सेगमेंट के किसी भी दूसरे वाहन की तरह सक्षम हैं. वह एक समान भार उठा सकते हैं और कम लागत में ज्यादा फेरे या चक्कर भी लगा सकते हैं."
सरकार की भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन पर टैक्स कम करने की तरफ कदम बढ़ा रही है और इसके अलावा लोगों में भी ई-व्हीकल्स के प्रति जागरुकता बढ़ रही है. इस समय देश में कई कंपनियां या तो ई-व्हीकल्स मुहैया करा चुकी हैं या आने वाले समय में कराने वाली हैं.
देश में टाटा मोटर्स, महिंद्रा के इलेक्ट्रिक वहीकल्स कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन देश में टाटा मोटर्स की ई-व्हीकल्स के सेगमेंट में अच्छी प्रेसेंस है और महिंद्रा तो इस सेगमेंट में काफी समय पहले ही अपनी गाड़ी लेकर आ गई थी. 2021 में टोयोटा भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने वाली है और इस सेगमेंट के मार्केट को कैप्चर करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें
Automatic Car चलाना है बेहद आसान, जानें कैसे करें ऑपरेट
हेलमेट खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान जरूर रखें, भारी पड़ सकती है चूक