Electric Vehicles: यूपी सरकार ने लोगों को दिया तोहफा, अब इन वाहनों की खरीद पर करें 1 लाख रूपये तक की बचत, पढ़ें पूरी खबर
सभी दोपहिया, तीन पहिया और पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर उत्तर प्रदेश के निवासी ग्राहक इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं.
New Electric Vehicle Policy Of UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में EVs के लिए ग्राहकों को प्रोसाहित करने के लिए एक नई पॉलिसी को लागू करने की सहमति दे दी है. इस नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 के अनुसार उत्तर प्रदेश में नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
क्या है नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी?
इन वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश भर में कोशिशें काफी तेज हैं और इसी को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को मंजूरी दी है. इस पॉलिसी को सरकार ने 3D मॉडल पर तैयार किया है, जिसका अर्थ है कि इस पॉलिसी को तीन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर खरीदारों को भारी छूट देना, लागत कम करने के लिए राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए कम्पनियों को प्रोत्साहन देना और चार्जिंग स्टेशन या बैटरी स्वैपिंग सेंटर स्थापित करने जैसे लक्ष्य शामिल हैं.
क्या होगा फायदा?
इस पॉलिसी का फायदा सीधे तौर पर नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को होगा. जिसके तहत पहले 2 लाख टू-व्हीलर ईवी खरीदने वाले ग्राहकों को 5 हजार, पहले 50000 थ्री व्हीलर ईवी खरीदने वाले ग्राहकों को 12 हजार और पहले 25 हजार ईवी कार खरीदने वाले ग्राहकों को सरकार 1 लाख रुपये की छूट देगी.
इस स्कीम के लागू होने के बाद इन गाड़ियों की कीमत इतनी कम हो जाएगी.
Tata Nexon EV: यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये है. इस छूट के बाद ग्राहक अब इस कार को 13.99 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे.
Tata Tigor EV: टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की भी देश में खूब बिक्री होती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.64 लाख रुपये के बीच है. इस छूट के बाद ग्राहक अब इस कार को 11.49 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे.
MG ZS EV: एमजी मोटर की इस इलेक्ट्रिक कार की मार्केट के काफी डिमांड है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये है. सरकार के इस नई पॉलिसी के लागू होने के बाद ग्राहक इस कार को 21.58 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे.
Hyundai Kona Electric: हुंडई की इस कार में जबर्दस्त रेंज देखने को मिलती है और इसकी बिक्री भी अच्छी खासी होती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये है. अब इस नई व्यवस्था के साथ ही ग्राहक इस कार को 22.84 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे.
इन सभी वाहनों के अलावा अन्य सभी दोपहिया, तीन पहिया और पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर उत्तर प्रदेश के निवासी ग्राहक इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-