Electric Vehicles: पूरे विश्व में इस समय 17 अलग-अलग एस.डी.जी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) हासिल करने की दिशा में हर देश तेज़ी से प्रयास कर रहे हैं. इनमें अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण, जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन, जलवायु कार्रवाही, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साझेदारी, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबल सिटी और कम्युनिटी, शहरी ट्रैफिक क्राउड, कार्बन उत्सर्जन, वायु प्रदूषण और संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों में परिवहन क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी मान्यता
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लगभग हर देश ने अच्छा माना है. भारत के साल 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुंचने में इलेक्ट्रिक वाहन सबसे अधिक मदद करेंगे. जलवायु संकट से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ये वाहन क्लाइमेट-टेक वर्टिकल को हमारे रहने लायक स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करने में मदद करते हैं. कई वाहन निर्माता कंपनियां जलवायु परिवर्तन से निपटने और जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभा रही हैं.
एमजी मोटर्स
एमजी मोटर इंडिया इस दिशा में एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसे कॉमेट नाम से लॉन्च किया जाएगा. यह कार भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों और तनावपूर्ण रास्तों पर चलाने में काफी आसान होगी. जिससे महंगे फ्यूल, कम पार्किंग स्पेस और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए तेज और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, कई समस्याओं का एक साथ समाधान करता है. इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली प्रभाव को कम करने, रनिंग कॉस्ट कम करने के साथ साथ कई आरामदायक सुविधाएं प्रदान करने में सहायता करते हैं. इस लिहाज से कॉमेट काफी फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है.
MG मोटर्स, भविष्य के लिए एक लंबे सोच को लेकर चल रही है. जिसे जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में भी देखा गया. जिसमें भारत में MG के दृष्टिकोण में सस्टेनेबल और कई नई तकनीकों की झलक देखने को मिली है. कंपनी ने शो के दौरान ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में अपने आक्रामक रुख का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी रूप से एडवांस, सुरक्षित और जीरो-उत्सर्जन वाले दो इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रदर्शित किया.
होप इलेक्ट्रिक
जयपुर की स्टार्टअप इलेक्ट्रिक कंपनी HOP इलेक्ट्रिक, कई अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकों का मेगाप्लेक्स है. कंपनी ने 'आत्म निर्भर भारत' की चुनौतियों को पूरा करते हुए, अल्ट्रा-मॉडर्न 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को विकसित करने के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमताओं को 1.80 लाख यूनिट/वर्ष तक बढ़ाया है. HOP मेगाप्लेक्स फिलहाल सबसे ज्यादा लोकप्रिय ई-स्कूटर होप लिओ, LYF और ओक्सो का उत्पादन कर रहा है, जो भारत में डिज़ाइन और डेवलप की गई एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. कंपनी के अगले मॉडल LYF2.0 का उत्पादन भी इसी प्लांट से किया जाएगा.
HOP मेगाप्लेक्स 100 से अधिक योग्य और कुशल वर्कर्स के साथ प्रतिदिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन कर रहा है. यह अत्याधुनिक असेंबली लाइन, एंड-ऑफ़-लाइन टेस्टिंग सर्विस, लिथियम बैटरी, सेल टेस्टिंग और एक पेंट बूथ के जरिए काम करती है.
कंपनी ने उसकी फ्लैगशिप हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल OXO के लिए #OXOSNEAKPEEK प्रोग्राम के जरिए ग्राहक से जुड़ने के लिए एक कार्यक्रम को आयोजित किया. जिसके कारण इसके लॉन्चिंग के 3 महीने के भीतर ही 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी को अगले एक साल में 50,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है.
#OXOSNEAKPEEK कार्यक्रम में, होप इलेक्ट्रिक ने देश के 14 राज्यों में 100,000 किलोमीटर की टेस्टिंग को पूरा किया. HOP OXO को FAME II मानदंडों के अनुपालन करने के लिए भारत में विकसित किया गया है. इसके साथ ही, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों और रेंज की चिंता को दूर करने में मदद करने के लिए, कंपनी जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर HOP एनर्जी नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है, जिसे आगे देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा.
लोहम क्लीनटेक
भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लिथियम-आयन बैटरी निर्माता और रिसाइकलर कंपनी लोहम क्लीनटेक 2018 में स्थापित की गई थी. यह कंपनी एक जलवायु टेक्नोलॉजी बिजनेस मॉडल पर काम करती है, जो बैटरी पावर पर दुनिया को तेजी से स्विच करने में मदद कर रहा है. लोहम के पास 100,000 बैटरी पैक को रीसायकल करने की क्षमता है, और 200,000 दोपहिया बैटरी पैक के स्टोरेज की भी क्षमता है. कई लाइफ साइकिल वाली बैटरी प्रदान करने के लिए यह कंपनी सुनिश्चित करती है कि बैटरी के लिए आवश्यक कच्चा माल हमेशा तैयार रहे. कंपनी का उद्देश्य दुनिया के हर कोने को इलेक्ट्रिसिटी के लिए सक्षम बनाना है. बैटरी की कीमतों को कम करने और ग्लोबल एनर्जी सेफ्टी को बढ़ाने के लिए, लोहम अपनी बैटरी री यूज और रीसाइक्लिंग क्षमताओं के साथ सप्लाई-चैन में सर्कुलर-सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देने के लिए प्रयासरत है. लोहम ने पिछले तीन वर्षों के दौरान 300 MWh वार्षिक क्षमता वाली ली-आयन बैटरियों के उत्पादन और रीसाइक्लिंग के लिए आवश्यक टेक्नोलोजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में सफलता हासिल की है.
रेवफिन सर्विसेज
भारत में नेट जीरो उत्सर्जन को बढ़ावा देने के लिए भारत की "ग्रीन ग्रोथ" की दिशा में एक एडवांस डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म, रेवफिन, देश और इलेक्ट्रिक वाहन इको-सिस्टम के लिए एक स्थायी भविष्य बनने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेवफिन ने पिछले 51 महीनों में 17,118 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस किया है. ये वाहन भारत के 16 राज्यों में 200 से अधिक शहरों में मौजूद हैं. रेवफिन ने पहले ही 30486 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान कर चुकी है, जिसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
भारत की नंबर 1 और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंस कंपनी रेवफिन, के पास एडवांस डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म और डिजिटल अंडरराइटिंग क्षमताएं उपलब्ध हैं, जो टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं. कंपनी का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 2 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों को फाइनेंस करना है. रेवफिन ने देश भर में 650 से अधिक डीलरशिप और 26 ओईएम के साथ साझेदारी है, जिसमें काइनेटिक ग्रीन, यात्री, सारथी, मयूरी, लेक्ट्रिक्स, हीरो इलेक्ट्रिक और पियाजियो जैसे कुछ प्रमुख शामिल हैं, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत किया जा सकता है.
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की ई.वी प्रॉडक्ट्स रेंज की निर्माता कंपनी गोदावरी ईमोबिलिटी जुलाई 2019 में लॉन्च की गई. इस कंपनी का लक्ष्य, लाखों लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना और अपने अत्याधुनिक ई-मोबिलिटी समाधानों के साथ देश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है. इसे ई.वी प्रोडक्ट्स की एक पूरी रेंज की पेशकश के साथ एक प्रदूषण मुक्त और सस्टेनेबल ट्रैफिक प्रदान करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर स्थापित किया गया था. गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की सबसे अलग बात यह है कि यह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में लीजिंग मॉडल लॉन्च करने वाली पहली कंपनियों में से एक है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई की इस हैचबैक कार की होती है खूब बिक्री, इन खूबियों से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI