Electric Cars Sale Report 2024: धड़ाम हुई इलेक्ट्रिक कारों की सेल, पिछले महीने बिके महज इतने यूनिट्स
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल में गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल के आंकड़ों के मुकाबले इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
Electric Cars Sale Report 2024: जून 2024 के आंकड़ों के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है. वहीं दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और कॉमर्शियल वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 16 प्रतिशत तक बढ़ी है. 2024 के पहले छमाही में इन गाड़ियों की 42,217 यूनिट्स बिके हैं. हालांकि जुलाई 2023 के मुकाबले यह 14 प्रतिशत कम है.
इलेक्ट्रिक कारों की कम हुई बिक्री
जानकारी के अनुसार जून में टाटा, महिंद्रा, एमजी मोटर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ईवी जैसी कंपनियों द्वारा कुल 5,562 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल हुई है. यह आंकड़ा बताता है की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल पिछले महीने के मुकाबले 16.27 प्रतिशत कम और पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत तक कम हुई है. हालांकि 2024 के पहले छह महीनों में इनकी बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत तक बढ़ी है.
टू और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी असर
आपको बता दें कि 31 मार्च, 2024 को FAME II सब्सिडी योजना की वापसी से इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई हैं जिसके बाद कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं.
वहीं कुल ईवी की बिक्री में टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की हिस्सेदारी 94 प्रतिशत है. पहली छह महीनों में इन गाड़ियों की 7,91,402 यूनिट्स सेल हुई हैं. जबकि कुल ईवी की सेल देखी जाए तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर 57.46 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का प्रतिशत 36.49 है.
मार्च 2024 में आया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम
इसी साल मार्च 2024 में FAME II के स्थान पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) लाई गई थी. यह स्कीन 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक के लिए लागू की गई है. ईएमपीएस का कुल बजट 500 करोड़ रुपये है. वहीं इसका लक्ष्य करीब 3,72,000 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कराना है.
इसमें 3,33,000 दोपहिया और 38,828 तिपहिया शामिल हैं. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को ईएमपीएस के तहत 10,000 रुपये प्रति यूनिट की अधिकतम सीमा के साथ 5,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी प्रदान कराई जाती है. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलरों के लिए सब्सिडी 5,000 रुपये प्रति किलोवाट है.
यह भी पढ़ें: Top CNG Cars in India: ये हैं देश की टॉप सीएनजी गाड़ियां, तगड़ा माइलेज और कीमत 10 लाख से भी कम