Subsidy on Electric Vehicles in UP: यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों के मजे आने वाले हैं क्योंकि परिवहन विभाग ने एक बार फिर सब्सिडी पाने के लिए दोबारा पोर्टल खोल दिया है. पोर्टल पर अब तक एक हजार आवेदन हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हीं वाहन मालिकों को सब्सिडी मिलेगी जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे. जिन लोगों को आवेदन करने में दिक्कत आ रही है, उनको लेकर परिवहन विभाग का कहना है कि पोर्टल चल रहा है, स्थानीय नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा केवल एक ही दोपहिया, चार पहिया, ई-बस या गुड्स कैरियर बस खरीदने पर दी जाएगी. इसके अलावा एग्रीगेटर्स/फ्लीट ऑपरेटर्स को यह सब्सिडी ज्यादा से ज्यादा दस टू-व्हीलर, फॉर व्हीलर की खरीद और पांच ई-बस या ई-गुड्स कैरियर खरीदने पर मिलेगी.
एक चीज ध्यान देने वाले यह भी है कि जो लोग ईवी खरीदने पर सब्सिडी ले चुके हैं, उन्हें लाभ नहीं मिलेगा. परिवहन विभाग का कहना है कि पोर्टल पर आवेदन करने के लिए जहां परेशानी हो रही है वहां वाहन के डीलर और स्थानीय आरटीओ-एआरटीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
जुलाई में ईवी पर सब्सिडी देने का जारी किया था आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसीलिए सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार की थी. जुलाई में शासन ने ईवी खरीदने वालों को सब्सिडी देने का आदेश जारी किया था.
जानकारी के अनुसार यूपी सरकार की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के लोगों को इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर 1 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पॉलिसी को अक्टूबर 2022 में लागू किया था, जिसे 2027 तक बढ़ाने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें:-
आपके फोन से अनलॉक होंगे दरवाजें, सिर्फ इतनी कीमत पर पेश की गई Hyundai Alcazar 2024
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI