BMW से लेकर Jaguar तक, अपनी जान से भी अजीज हैं Elon Musk को ये 5 कारें
Elon Musk 5 Favorite Cars: टेस्ला के अलावा एलन मस्क को कई ऐसी कारें पसंद हैं जो कि उन्हें काफी पसंद हैं. इनमें बीएमडब्ल्यू की कार से लेकर मैकलेरन तक पांच कारों के नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं
Tesla CEO Elon Musk 5 Favorite Cars: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को गाड़ियों का बेहद शौक है. मॉडर्न लग्जरी कारों के अलावा कुछ कारें ऐसी भी हैं जो उनके दिल में एक अलग जगह बनाए हुए हैं. मस्क एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मालिक हैं और उनके पास खुद टेस्ला की कई कारें भी हैं, लेकिन इसके अलावा भी उनके पास कई ऐसी कारें हैं जोकि काफी शानदार हैं. आइए उन कारों के बारे में जानते हैं.
एलन मस्क की फेवरेट कारें
सबसे पहले एलन मस्क की सबसे पहली कार की बात करते हैं जोकि एक सेकेंड हैंड कार थी. ये 1978 बीएमडब्ल्यू 320i थी, जिसे उन्होंने 1994 में लगभग 1400$ में खरीदा था. वो दिन एलन मस्क के शुरुआती दिन थे. इसके अलावा दूसरी कार 1967 E-Type Jaguar Roadster थी. यह कार मस्क ने गिफ्ट में मिली एक किताब में देखी थी. इस कार को देखकर मस्क ने ठान लिया था कि भविष्य में पैसे होने पर ऐसी ही कार खरीदनी है. जैसे ही मस्क को बिजनेस में प्रॉफिट हुआ. उन्होंने इस कार को खरीद लिया.
मैकलेरकन एफ 1 भी कलेक्शन में शामिल
अब मस्क की तीसरी कार की बात करते हैं. यह तीसरी कार मैकलेरन एफ 1 थी, जो एक सुपरकार है. इस कार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 1999 में खरीदा था. यह कार दुनिया में चुनिंदा लोगों के पास ही थी. इस कार का यूज मस्क अपने डेली रुटीन के लिए करते थे. एलन मस्क की चौथी फेवरेट कार अपने टाइम की सबसे महंगी कार 1920 Ford Model T है. इस कार को हेनरी फोर्ड की कंपनी की ओर से तैयार किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 850$ रखी गयी थी.
एक और खास कार जिसकी वजह से आज मस्क टेस्ला कंपनी के मालिक है. वो है 2012 पोर्शे 911 टर्बो मस्क अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक में करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसा न हो पाने की वजह से मस्क की टेस्ला वजूद में आयी. मस्क की पसंदीदा कारों में अगली कार ऑडी क्यू7 लग्जरी एसयूवी भी है, जो अपने समय की सबसे शानदार कारों में एक है.
यह भी पढ़ें:-
कार का रंग बदला तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना! अगर नहीं पता तो आज ही जान लें ये नियम