(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एलन मस्क पर भड़क गए टेस्ला के एक्स-सीईओ, इस काम को बता दिया 'शर्मनाक'
Tesla Ex-CEO Trolled Elon Musk: टेस्ला के एक्स-सीईओ मार्टिन एबरहार्ड ने एलन मस्क की कंपनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एबरहार्ड ने टेस्ला की लो-कॉस्ट ईवी की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अपनी बात रखी है.
Tesla Ex-CEO Trolled Elon Musk: टेस्ला की कम कीमत वाली ईवी बनाने को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने अपनी इस ईवी की मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर दिया है. लेकिन अभी तक टेस्ला की ओर से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, इस बात को लेकर टेस्ला के सीईओ पर तंज कसे जा रहे हैं. एलन मस्क पर ये तंज टेस्ला के मार्टिन एबरहार्ड ने कसा है. मार्टिन एबरहार्ड टेस्ला के सीईओ रह चुके हैं. उन्होंने साल 2007 तक टेस्ला में अपनी सेवाएं दी हैं.
मार्टिन एबरहार्ड ने कहा- 'ये शर्मनाक है'
टेस्ला के एक्स-सीईओ मार्टिन एबरहार्ड ने कंपनी के ईवी मैन्युफैक्चरिंग के प्लान को वापस लेने पर अपना रिएक्शन दिया है. मार्टिन एबरहार्ड ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने हाल ही में पढ़ा कि टेस्ला ने अपनी लो-एंड कार Model 2 के निर्माण को बंद कर दिया है, क्योंकि वे सोचते हैं कि वो चीन की लो-एंड कार से टक्कर नहीं ले सकते.' टेस्ला के एक्स-सीईओ ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ये एक शर्मनाक बात है, उन्हें इस बारे में दोबारा सोचना चाहिए.' इसके साथ ही मार्टिन एबरहार्ड ने टेस्ला के साइबरट्रक बनाने को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक विशाल ट्रक बनाने से बेहतर है कि वो इस अच्छे मार्केट में कदम रखें.
टोयोटा पर भी साधा निशाना
मार्टिन एबरहार्ड ने केवल टेस्ला ही नहीं बल्कि टोयोटा की ईवी मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ी बात कही. टेस्ला के एक्स-सीईओ को लगता है कि टोयोटा भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण में पीछे रह गई है और BYD इस दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा ईवी मैन्युफैक्चरिंग करने की दौड़ में टेस्ला और BYD के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
टेस्ला के मॉडल 3 की कीमत
टेस्ला की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल में Model 3 कार शामिल है. टेस्ला की इस ईवी की कीमत यूनाइटेड स्टेटेस में 40 हजार डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 33 लाख रुपये के करीब हो जाती है. US में इस रेंज में और भी कई ऑप्शन मौजूद हैं. टेस्ला की अटलांटिक और यूरोप जैसी तमाम जगहों पर चीन की कार निर्माता कंपनियों से सीधी टक्कर हो रही है. BYD और ग्रेट वॉल मोटर्स जैसी कंपनियों की कार की कीमत टेस्ला की कारों से कम है.
ये भी पढ़ें
मारुति की इन गाड़ियों को Bharat NCAP ने दी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, ग्रैंड विटारा-ब्रेजा हैं शामिल