Tesla Roadster: कार की दुनिया में टेस्ला रोडस्टर की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. इस बारे में जानकारी खुद टेस्ला के CEO एलन मस्क ने दी. एलन मस्क ने इस नई रोडस्टर की स्पीड के बारे में भी बताया. इस कार की रफ्तार लोगों को हैरान कर देगी. टेस्ला रोडस्टर को इस तरीके से बनाया गया है कि इसकी स्पीड एक सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 मील प्रति घंटा पर पहुंच जाएगी.


60 मील प्रति घंटे की पकड़ेगी रफ्तार


टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एलान किया है कि अब वो जिस तरह की कार लाने जा रहे हैं, ऐसी कार आज तक नहीं आई होगी. एलन मस्क ने बताया कि ये दुनिया की सबसे तेजी से चलने वाली कार होगी. टेस्ला के मालिक ने नई कार की स्पीड के बारे में बताकर कार की दुनिया में तहलका मचा दिया. एलन मस्क ने बताया कि 1 सेकंड से भी कम समय में ये कार 0 से 60mph के स्पीड पर पहुंच जाएगी.






कब लॉन्च होगी टेस्ला रोडस्टर?


एलन मस्क ने बताया कि साल 2025 तक इस टेस्ला रोडस्टर कार की शिपिंग भी शुरू कर दी जाएगी. साथ ही बताया कि रोडस्टर, टेस्ला और स्पेस X के कोलेबोरेशन के साथ बनी है. एलन मस्क ने मॉडल की लॉन्चिंग की जानकारी भी एक्स पर शेयर की. टेस्ला के मालिक ने बताया कि रोडस्टर का डिजाइन तैयार हो चुका है और इसे साल 2024 के अंत तक रिवील कर दिया जाएगा.


'मोस्ट माइंड-ब्लोइंग प्रोडक्ट डेमो'


एलन मस्क ने बताया कि ये रोडस्टार मोस्ट माइंड-ब्लोइंग प्रोडक्ट होने वाली है. रोडस्टर के बारे में बताते हुए मस्क ने लिखा कि इसकी स्पीड कार का सबसे कम दिलचस्पी वाला पार्ट है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार में और भी कई खूबियां शामिल होने वाली हैं.


लंबे वक्त से लॉन्चिंग का इंतजार


एलन मस्क ने साल 2017 में इस 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया था. साथ ही ये ऐलान किया था कि साल 2020 में इस कार को लॉन्च किया जाएगा. इस कार की प्री-बुकिंग भी कंपनी की तरफ से शुरू कर दी गई, जिसके लिए 50,000 डॉलर की राशि टोकन अमाउंट को तौर पर रखी गई. साल 2021 में एलन मस्क ने रोडस्टर की लॉन्चिंग को 2023 तक के लिए बढ़ा दिया. इसके बाद इसकी लॉन्च डेट 2024 पहुंची. वहीं अब टेस्ला के मालिक ने 2025 के अंत तक इसे लॉन्च करने के बारे में बताया है.


ये भी पढ़ें -


Maruti Swift Features: अब मारुति स्विफ्ट में लीजिए ब्रेज़ा का मजा, कई नए फीचर्स से लैस होगी यह हैचबैक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI