इतने सालों से स्पेस में सूर्य के चक्कर काट रही Tesla की यह कार, जानें क्या है वजह?
Elon Musk Car in Space: एलन मस्क की ओर से भेजी गई इस कार को हाल ही में गलती से एक एस्टेरॉयड समझ लिया गया था. बाद में सामने आया कि यह कार टेस्ला रोडस्टर के फाल्कन हेवी अपर स्टेज से मेल खाती है.

Elon Musk Tesla Roadster Car in Space: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने करीब 7 साल पहले फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्च किया था. इस दौरान कंपनी ने रॉकेट के साथ एक चेरी-रेड कलर की टेस्ला कार को भी स्टारमैन डमी के साथ भेजा था. बड़ी बात यह है कि तब से लेकर अब तक यह रोडस्टर कार स्पेस में सूर्य की परिक्रमा कर रही है.
एलन मस्क की ओर से भेजी गई इस कार को हाल ही में गलती से थोड़े समय के लिए एक एस्टेरॉयड समझ लिया गया था. बाद में MPC की ओर से एक नोटिस जारी किया गया और बताया गया कि यह कार टेस्ला रोडस्टर के फाल्कन हेवी अपर स्टेज से मेल खाती है.
कितने किलोमीटर यात्रा तय की?
इस कार पर खगोलशास्त्री लगातार नजर बनाए हुए हैं. बाकायदा इसको लेकर एक वेयर इज रोडस्टर डॉट कॉम नाम की वेबसाइट भी जारी की गई है, जिसमें कार को लेकर अपडेट जारी किए जाती है. स्पेस में अपनी 7वीं वर्षगांठ के करीब पहुंचते-पहुंचते रोडस्टर ने करीब 5.63 लाख करोड़ किलोमीटर की यात्रा कर ली है.
क्या है Tesla Roadster की खासियत?
यह कार कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क की Tesla Roadster है, जिसे चलाकर मस्क ऑफिस जाया करते थे. टेस्ला कंपनी की अंतरिक्ष में भेजी गई Electric Sports Car की खासियतों पर नजर डालें तो यह कार एक बार फुल चार्ज पर 620mi यानी लगभग 997 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है.
टेस्ला रोडस्टर महज 1.9 सेकंड में ही 0 से 60 की रफ्तार पकड़ लेती है तो वहीं 0 से 100 तक की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 4.2 सेकंड का समय लगता है. इस कार में चार लोगों के बैठने का स्पेस है. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टेस्ला कंपनी की इस कार को यदि कोई बुक करना चाहता है तो उसे 50 हजार डॉलर का रिजर्वेशन प्राइस (लगभग 41 लाख 68 हजार 627 रुपये) चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें:-
पुष्पा 2 के 'SP शेखावत' ने खरीदी 4 करोड़ रुपये की रेंज रोवर, फीचर्स इतने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

